चंबा: जिले के भरमौर उपमंडल में बारिश की वजह से होली घाटी के न्याग्रां रोड पर कुलेठ घार की सड़क दलदल के रूप में तब्दील हो गई है. हालात ये है कि सड़क पर वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है.
चंबा में भारी बारिश का कहर, दलदल में तब्दील हो गईं सड़कें - होली घाटी
जिले के भरमौर उपमंडल में बारिश ने होली घाटी के न्याग्रां रोड़ पर कुलेठ घार की सड़क दलदल के रूप में तब्दील हो गई है.
![चंबा में भारी बारिश का कहर, दलदल में तब्दील हो गईं सड़कें](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3963313-thumbnail-3x2-image.jpg)
मिली जानकारी के अनुसार भरमौर क्षेत्र के होली-न्याग्रां रोड बारिश की वजह से दलदल में बदल गया है. दलदल होने के कारण दोपहर से हलके वाहनों की आवाजाही न्याग्रां रोड पर बंद पड़ी हुई है, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
बता दें कि कुलेठ घार में पिछले कई सालों से जमीन धंस रही है, जिससे सड़क का ये हिस्सा कच्चा हो गया है. कीचड़ के बीच से भारी वाहनों को गुजरने पर हलके वाहनों का यहां चलाना मुश्किल हो जाता है. हालांकि लोक निर्माण विभाग द्वारा मार्ग को बहाल करने के लिए दो जेसीबी लगाई गई है, लेकिन भारी दलदल होने के चलते वाहनों के फिसलने का खतरा बढ़ गया है.