चंबाःजिला चंबा केमैहला विकास खंड की रजेरा पंचायत में भालू ने एक महिला पर हमला कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया. भालू के हमले से घायल महिला का मेडिकल कॉलेज चंबा में उपचार चल रहा है. अब महिला की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है. हलांकि महिला को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.
जानकारी के अनुसार घरमानी गांव की सुतो देवी पत्नी बिटू राम सुबह घर के सटे गोठडू चरोड़ी जंगल में चूल्हा जलाने के लिए सूखी लकड़ियां इकट्ठा करने गई थी. इसी दौरान जंगल से भालू ने तेजी के साथ महिला पर हमला कर दिया. महिला के चिल्लाने पर लोग इक्कठे हुए और महिला को भालू से बचाया.
बताया जा रहा है कि भालू के हमले से सुतो देवी के टांग, सिर और मुंह में गंभीर चोटें आई हैं. आसपास के लोग जब तक मौके पर पहुंचे तब तक भालू ने महिला को गंभीर रूप से घायल कर दिया था. इसके बाद महिला को अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं, घरमानी गांव में दिनदहाड़े भालू द्वारा महिला पर हमला करने की घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में भालू खाने की तलाश में निचले क्षेत्रों की तरफ आ रहे हैं. इससे पहले भी भालू कई लोगों पर हमले कर चुके हैं.
उधर, मेडिकल चंबा के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. मोहन सिंह ने बताया कि भालू ने महिला का मुंह बुरी तरह से नोंच दिया है. महिला को प्राथमिक उपचार के बाद दाखिल कर लिया है. महिला की हालत खतरे से बाहर है.
ये भी पढ़ें-सोनिया गांधी की शिलान्यास पट्टिका मामला: कांग्रेस 6 नबंवर को केलांग में करेगी प्रदर्शन