चंबा: उपमंडल भरमौर की ग्राम पंचायत होली के मझारण गांव में भालू ने एक व्यक्ति पर हमला करके उसे लहुलूहान कर दिया है. घटना के बाद घायल को ग्रामीणों द्वारा इलाज के लिए होली स्थित सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया.
मिली जानकारी के अनुसार होली पंचायत के मझारण गांव का पंजाबा राम अपने घर से महज 500 मीटर दूर खेतों में पशुओं को चरा रहा था. इसी बीच घात लगाकर बैठे भालू ने अचानक उस पर हमला कर दिया. घायल द्वारा आवाज लगाने पर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक रीछ भाग गया था.