हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चंबा में पशु चराने गए एक व्यक्ति को भालू ने किया लहुलूहान, पीड़ित का अस्पताल में चल रहा इलाज - चंबा भालू न्यूज

चंबा के उपमंडल भरमौर के मझारण गांव में पशु चराने गए एक व्यक्ति पर भालू ने अचानक हमला कर दिया. जिससे पीड़ित को सिर समेत शरीर के अन्य हिस्सों में चोंटे आई हैं. हालांकि अब वो खतरे से बाहर है.

Chamba
चंबा में व्यक्ति को भालू ने किया लहुलूहान.

By

Published : Jul 22, 2020, 9:09 PM IST

चंबा: उपमंडल भरमौर की ग्राम पंचायत होली के मझारण गांव में भालू ने एक व्यक्ति पर हमला करके उसे लहुलूहान कर दिया है. घटना के बाद घायल को ग्रामीणों द्वारा इलाज के लिए होली स्थित सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया.

मिली जानकारी के अनुसार होली पंचायत के मझारण गांव का पंजाबा राम अपने घर से महज 500 मीटर दूर खेतों में पशुओं को चरा रहा था. इसी बीच घात लगाकर बैठे भालू ने अचानक उस पर हमला कर दिया. घायल द्वारा आवाज लगाने पर ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक रीछ भाग गया था.

वीडियो

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मेडिकल ऑफिसर डॉ. विवेक शर्मा ने बताया कि घायल के सिर समेत शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आईं हैं, लेकिन अब वो खतरे से बाहर है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में वन विभाग को भी कर दिया गया है और संबंधित विभाग के नियमों तहत पीड़ित को सहायता दी जाएगी.

ये भी पढ़ें:कोरोना का हॉटस्पॉट: गोबिंदगढ़ मोहल्ला की जल्द पूरी होगी सैंपलिंग, फिर शहर में इनकी बारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details