चंबाःप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिसके चलते अब राजनीति भी गरमाने लगी है. प्रदेश में कोरोना वायरस का आंकड़ा तीन हजार के पार पहुंच चुका है. ऐसे में डलहौजी विधायिका आशा कुमारी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि सरकार पार्टियां करके कोरोना फैलाने का काम कर रही है.
आशा कुमारी ने कहा है कि प्रदेश में सही तरीके से टेस्टिंग नहीं होने के चलते कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. उन्होंने सरकार पर कोरोना वायरस को लेकर बेपरवाह होने के आरोप लगाए हैं. आशा कुमारी ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार कार्यक्रमों में भाग लेकर कोरोना को फैला रही है. उन्होंने कहा कि सरकार कोविड -19 के प्रोटोकॉल को खुद ही फॉलो नहीं कर रही.