हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

आशा कुुमारी ने प्रदेश सरकार पर साधा निशाना, कहा- सरकार जश्न मनाकर फैला रही कोरोना - चंबा कांग्रेस

आशा कुमारी ने कहा है कि प्रदेश में सही तरीके से टेस्टिंग नहीं होने के चलते कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. उन्होंने सरकार पर कोरोना वायरस को लेकर लापरवाही के आरोप लगाए हैं.

Asha Kumari targeted the state government
डलहौजी विधायिका आशा कुमारी

By

Published : Aug 9, 2020, 6:57 PM IST

चंबाःप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिसके चलते अब राजनीति भी गरमाने लगी है. प्रदेश में कोरोना वायरस का आंकड़ा तीन हजार के पार पहुंच चुका है. ऐसे में डलहौजी विधायिका आशा कुमारी ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि सरकार पार्टियां करके कोरोना फैलाने का काम कर रही है.

आशा कुमारी ने कहा है कि प्रदेश में सही तरीके से टेस्टिंग नहीं होने के चलते कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. उन्होंने सरकार पर कोरोना वायरस को लेकर बेपरवाह होने के आरोप लगाए हैं. आशा कुमारी ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार कार्यक्रमों में भाग लेकर कोरोना को फैला रही है. उन्होंने कहा कि सरकार कोविड -19 के प्रोटोकॉल को खुद ही फॉलो नहीं कर रही.

वीडियो रिपोर्ट

डलहौजी से विधायिका ने कहा कि प्रदेश में मामले निरंतर बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, सरकार को अपनी कैबिनेट विस्तार की चिंता पड़ी हुई है. इस समय जब पूरा प्रदेश इस महामारी से जूझ रहा है और प्रदेश में मंत्रियों को शपथ दिलाई जा रही है. जिला में देखा जाए तो प्रशासन पूरी तरह से बेबस नजर आ रहा है, कहीं भी दिशा निर्देशों का पालन नहीं हो रहा है.

बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तीन हजार के पार पहुंच चुकी है. वहीं, प्रदेश में कोरोना महामारी से अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details