चंबाः हिमाचाल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही हैं. प्रदेश में कोरोना मरीजों आंकड़ा 3 हजार के पार पहुंच चुका हैं. ऐसे में प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत है, लेकिन दूसरी तरफ मंहगाई बढ़कर सरकार लोगों पर लगातार बोझ डालने का काम कर रही है. इसी के चलते प्रदेश में राजनीति भी गरमाने लगी है. वहीं, डलहौजी विधायिका आशा कुमारी ने सरकार पर जमकर हमला बोला है. आशा कुमारी ने अपने निवास स्थान में मीडिया से बात करते हुए सरकार पर निशाना साधा.
इस दौरान आशा कुमारी ने कहा कि जयराम सरकार ने पहले कोरोना काल में लोगों पर बस किराया पचीस प्रतिशत बढ़ाने का काम किया जो न्याय संगत नहीं है. वहीं,कोरोना महामारी के चलते लोगों के रोजगार छिन चुके हुए हैं. सरकार ने अब बिजली की दरों में बढ़ोतरी करके लोगों की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं.
आशा कुमारी ने कहा कि सरकार को चाहिए था कि इस समय युवाओं के लिए रोजगार के साधन उपलब्ध करवाते, लेकिन सरकार लोगों की जेब में डाका डालने का काम कर रही हैं.