चंबा: हिमाचल प्रदेश सरकार लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने की बात कर रही है लेकिन हकीकत कुछ और ही है . पंडित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा में स्टाफ की कमी के चलते जयराम सरकार ने 27 डॉक्टरों के अस्थाई तौर पर चंबा मेडिकल कॉलेज के लिए आर्डर किए थे लेकिन ऑर्डर होने के बाद भी इन डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज चंबा में अभी तक ज्वाइन नहीं किया है. जिसके बाद सरकार की किरकिरी हो रही है. वहीं इसी मुद्दे को लेकर कांग्रेस पार्टी की वरिष्ठ नेत्री और डलहौजी से विधायक आशा कुमारी ने भी प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है .
विधायक आशा कुमारी ने पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश की जयरम सरकार को जमकर लपेटा और कहा कि उन्होंने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के साथ इस मुद्दे को प्रमुखता के साथ उठाया था कि चंबा मेडिकल कॉलेज में स्टाफ की कमी है जिसके चलते जिला के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही है. जिसके बाद सरकार ने आईजीएमसी शिमला और टांडा मेडिकल कॉलेज से 27 डॉक्टरों के अस्थाई तौर पर 6 महीने के लिए चंबा जिला के लिए आर्डर किए थे लेकिन सरकार के आदेशों के बावजूद भी अभी तक चंबा मेडिकल कॉलेज में किसी भी डॉक्टर ने ज्वाइन नहीं किया है .