हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

नेहरू युवा केंद्र के वालंटियर लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करें: अतिरिक्त उपायुक्त - नेहरू युवा केंद्र की वार्षिक कार्य योजना की बैठक

अतिरिक्त उपायुक्त रेपस्वाल ने नेहरू युवा केंद्र की वार्षिक कार्य योजना के कार्यान्वयन की समीक्षा को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि कोविड- 19 के इस दौर में नेहरू युवा केंद्र के वालंटियर आम जनमानस में कोरोना संक्रमण, उसके लक्षण पाए जाने पर टेस्टिंग को लेकर लोगों को जागरूक करें.

ADC Repswal organized a meeting Nehru Yuva Kendra Sangathan in chamba
फोटो

By

Published : Oct 21, 2020, 1:52 PM IST

Updated : Oct 21, 2020, 2:06 PM IST

चंबाः नेहरू युवा केंद्र जिले में कृषि मशीनरी व उपकरणों की मरम्मत के अलावा मोटर मैकेनिक और सेब प्रोसेसिंग काम को लेकर युवाओं के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था करेगा. जिसमें मास्टर ट्रेनरों की सेवाएं लेकर जिले के 4 ब्लॉकों में पहले चरण में 25-25 युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वे आर्थिक तौर पर स्वाबलंबी बन सकें.

इसकी जानकारी अतिरिक्त उपायुक्त रेपस्वाल ने नेहरू युवा केंद्र की वार्षिक कार्य योजना के कार्यान्वयन की समीक्षा को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही. उन्होंने कहा कि इस दिशा में उद्योग विभाग के साथ भी समन्वय स्थापित किया जाए.

अतिरिक्त उपायुक्त मुकेश रेपस्वाल ने कहा कि कोविड- 19 के इस दौर में नेहरू युवा केंद्र के वालंटियर आम जनमानस में कोरोना संक्रमण, उसके लक्ष्ण पाए जाने पर टेस्टिंग को लेकर लोगों को जागरूक करें.

उन्होंने कहा कि शुरुआती स्टेज में यदि संक्रमण का पता चल जाएं तो उपचार के बाद मरीज बहुत जल्द स्वस्थ हो जाता है. युवा क्लब यदि जागरूकता पैदा करने वाले छोटे वीडियों भी तैयार करेंगे तो इससे आमजन में कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर प्रभावी संदेश जा सकेगा.

इसके अवाला उन्होंने कहा कि नेहरू युवा केंद्र की कार्य योजना के तहत चंबा जिला में युवाओं की कैरियर काउंसलिंग और कैरियर गाइडेंस को लेकर भी नेहरू युवा केंद्र के वालंटियर सर्वेक्षण कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि इकठ्ठे किए गए डाटा को सूक्ष्म लघु व मध्यम मंत्रालय की चैंपियन वेबसाइट पर अपलोड भी किया जाएगा.

इस कार्य को आत्मनिर्भर भारत योजना के तहत किया जाएगा, ताकि युवाओं को चिन्हित करने के अलावा उनमें कौशल विकास पैदा करके उन्हें वित्तीय मदद देकर स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाया जा सके.

आत्मनिर्भर भारत योजना में चंबा जिला में भी सूक्ष्म, लघु व मध्यम उद्यमों के लिए विभिन्न बैंकों के माध्यम से वित्तीय सहायता दी जा चुकी है. अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र के युवा क्लबों को और ज्यादा सक्रिय बनाया जाए, ताकि लोगों को जागरूक करने के अलावा उनके लिए वित्तीय तौर पर सशक्त बनाने वाली योजनाओं और स्कीमों के साथ भी उन्हें जोड़ा जा सके.

उद्योग विभाग के कार्यवाहक महाप्रबंधक चंद्र भूषण ने अवगत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री माइक्रोफूड एंटरप्राइजेस योजना के तहत चंबा जिला से 29 स्वयं सहायता समूहों और किसान उत्पाद संघों का चयन करके उनकी सूची भेजी जा चुकी है, ताकि इन स्वयं सहायता समूहों और संघों को भी आत्मनिर्भर भारत अभियान के साथ संबद्ध किया जा सके.

सेब प्रोसेसिंग, कृषि मशीनरी व उपकरणों की मरम्मत और मोटर मैकेनिक के प्रशिक्षण की कार्य योजना नेहरु युवा केंद्र द्वार बनाये जाने को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त मुकेश रेपस्वाल ने निर्देश जारी किए.

नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक विवेक कुमार ने नेहरू युवा केंद्र की वार्षिक कार्य योजना को लेकर विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बेहतरीन कार्य करने वाले युवा क्लबों को अवार्ड भी प्रदान किए जाते हैं जो जिला स्तर, राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर के आधार पर मिलेंगे.

Last Updated : Oct 21, 2020, 2:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details