हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

टीवी अस्पताल के पास बन रहे कोविड अस्पताल का एडीसी ने किया निरीक्षण - चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर मोहन सिंह

जिला में वीरवार को एडीसी मुकेश रेपस्वाल नए कोविड अस्पताल औचक निरीक्षण किया. डीसी मुकेश रेपस्वाल ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में चलाए जा रहे कोविड अस्पताल को बड़े स्तर पर चलाने के लिए टीबी अस्पताल के पास तीस बिस्तरों वाला कोविड अस्पताल बनाया गया है. जहां पर तीस कोरोना मरीजों के उपचार की सुविधा रहेगी.

ADC Mukesh Repswal  inspected Covid Hospital in chamba
ADC Mukesh Repswal inspected Covid Hospital in chamba

By

Published : Jan 14, 2021, 8:09 PM IST

चंबाःटीबी अस्पताल के पास बनाए जा रहे नए कोविड अस्पताल का वीरवार को एडीसी मुकेश रेपस्वाल ने औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उनके साथ अग्निशमन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे.

वहीं, कोविड अस्पताल में आग को लेकर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया गया. साथ ही कोविड अस्पताल के भवन में लगाए जाने वाले अग्नि सुरक्षा यंत्रों के बारे में विचार विमर्श किया गया. इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर मोहन सिंह भी मौजूद रहे.

एडीसी मुकेश रेपस्वाल ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में चलाए जा रहे कोविड अस्पताल को बड़े स्तर पर चलाने के लिए टीबी अस्पताल के पास तीस बिस्तरों वाला कोविड अस्पताल बनाया गया है. जहां पर तीस कोरोना मरीजों के उपचार की सुविधा रहेगी.

वीडियो रिपोर्ट.

फायर से‌फ्टी को लेकर एनओसी जारी

भवन में ऑक्सीजन लाइन बिछ चुकी है. फायर से‌फ्टी को लेकर एनओसी जल्द ही जारी हो जाएगी. अन्य औपचारिकताएं पूरी करके आगामी दिनों में कोविड अस्पताल को नए भवन में शिफ्ट कर दिया जाएगा. जहां पर मौजूदा समय में कोविड अस्पताल चलाया जा रहा है. वहां पर 15 बिस्तरों की सुविधा है.

नए भवन में कोविड अस्पताल शिफ्ट होगा

चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर मोहन सिंह ने बताया कि एडीसी ने औचक निरीक्षण करके व्यवस्थाओं का जायजा लिया है. जल्द ही नए भवन में कोविड अस्पताल शिफ्ट किया जाएगा. एडीसी मुकेश रेपस्वाल ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में चलाए जा रहे कोविड अस्पताल को बड़े स्तर पर चलाने के लिए टीबी अस्पताल के पास तीस बिस्तरों वाला कोविड अस्पताल बनाया गया है.जहां पर तीस कोरोना मरीजों के उपचार की सुविधा रहेगी.

इसके अलावा कोविड अस्पताल की वजह से अन्य वार्ड की सेवाएं भी प्रभावित हो रहे हैं. कोरोना मरीजों व आम मरीजों के लिए अस्पताल में दाखिल होने का एक ही रास्ता है. इसलिए टीबी अस्पताल के पास नया कोविड अस्पताल बनाया गया है. ताकि कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा ना रहे.

ये भी पढ़ें:कुल्लू में 24 घंटे में 127 KG चरस 3 क्विंटल गांजा बरामद, 4 लोग गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details