चंबा: चंबा स्वास्थ्य विभाग में हाल ही में तैनात हुए ड्रग इंस्पेक्टर ने अपना मास्टर प्लान तैयार कर लिया है. जिले के लोगों की सेहत से खिलवाड़ ना हो इसके लिए उन्होंने पूरी तह तक जाने के लिए अपना ब्लू प्रिंट तैयार किया है. साथ ही, अब जिले में कोई भी आयुर्वेद फार्मा एलोपैथी दवाइयां बेचता पाया गया तो उसके खिलाफ विभाग नियमानुसार कार्रवाई करेगा.
ड्रग इंस्पेक्टर राकेश के अनुसार चम्बा जिले के सुदूर इलाकों में झोला छाप डॉक्टर्स पर भी कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए विभाग ने ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया है. उन्होंने कहा कि कोई भी रिटेलर और थोक विक्रेता डॉक्टर की तरह प्रैक्टिस नहीं कर सकता है और रिटेलर सिर्फ डॉक्टर के पर्चे पर दवा बेच सकता है.