चंबाःअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) के 66वें राष्ट्रीय अधिवेशन के उपलक्ष्य पर जिला चंबा में एक कार्यक्रम आयोजन किया गया. इस दौरान राष्ट्रीय अधिवेशन को वर्चुअल माध्यम से दिखाया गया. इस दौरान एवीबीपी के पूर्व प्रांत उपाध्यक्ष नारेंद्र भारद्वाज और जिला संगठन मंत्री शशि शंकर भी उपस्थित रहे. अधिवेशन में लगभग 40 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया, जिसका नागपुर से वर्चुअल प्रसारण हुआ.
पूर्व प्रांत उपाध्यक्ष नारेंद्र भारद्वाज ने बताया की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का भारत मे सबसे बड़ा अधिवेशन होने जा रहा था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण ये अधिवेशन समस्त भारत मे वर्चुअल माध्यम से सभी कार्यकर्ताओं को दिखाया गया. उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के कारण आज पूरा विश्व संकट में है. उन्होंने कार्यकर्त्ताओं से आह्वान किया है कि ऐसी स्थिति में समाज सेवा के लिए सदैव तत्पर रहें.