चंबा: विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज के विधानसभा क्षेत्र चुराह की ग्राम पंचायत चान्जु पंचायत के लकणू गांव में रह रहे डीलराम का परिवार आजादी के 70 साल बाद भी बिजली और घर के लिए तरस रहा है.
सरकारें गरीबों की बेहतरी के लाख दावे कर ले, लेकिन इस परिवार को वादों और दावों के अलावा कुछ नहीं मिला. गुहार लगाई, चुने हुए नुमाइंदों के पैर तक पड़े , लेकिन किसी के कान पर जूं तक नहीं रेंगी.
बता दें कि परिवार इतनी गरीबी की इतनी मार झेल रहा है कि वो मवेशियों के साथ रहने को मजूबर हैं. कोलकाता के बाद चंबा ही दूसरा ऐसा क्षेत्र था जहां बिजली पैदा होती थी, लेकिन अब इसी क्षेत्र के लोग बिजली से वंचित हैं.