चंबा: जिला चंबा के विकास खंड मैहला की ग्राम पंचायत कुनेड़ में एक व्यक्ति पर रीछ ने हमला कर दिया लहूलुहान कर दिया. रीछ के हमले से पीड़ित व्यक्ति को काफी चोटे आईं हैं. घायल व्यक्ति का चंबा मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत कुनेड के भगतोट गांव का सोभिया राम, पुत्र चंद रविवार को जब अपने खेतों मक्की की फसल की देखरेख कर रहा था. इस दौरान एक जंगली भालू वहां छुपकर बैठा था जिसने उन पर हमला कर दिया.