हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

भरमौर के ग्रीमा में दो मंजिला मकान चढ़ा आग की भेंट, लाखों का नुकसान - एडीएम भरमौर

जनजातीय क्षेत्र भरमौर में ग्रीमा गांव में एक मकान आग की भेंट चढ़ गया. ग्रामीणों ने घर के अंदर से लपटों को उठता देख अपने स्तर पर आग पर काबू पाया.

A house caught fire in Bharmour

By

Published : Oct 28, 2019, 2:23 PM IST

Updated : Oct 28, 2019, 2:28 PM IST

चंबा: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र भरमौर के एक गांव में सोमवार सुबह एक मकान में आग लग गई. घटना में आग से लाखों रूपयों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. गनीमत यह रही कि घटना के दौरान कोई भी सदस्य घर के अंदर मौजूद नहीं था.

जानकारी के अनुसार भरमौर उपमंडल के ग्रीमा गांव में सोमवार की सुबह कुलवीर सिंह के मकान से अचानक आग की लपटें उठने लगी. ग्रामीणों ने घर के अंदर से लपटों को उठता देख अपने स्तर पर आग पर काबू पाया. ग्रामीणों ने घटना की सूचना राजस्व विभाग को दी. सूचना मिलने के बाद विभाग की टीम मौके पर पंहुची और नुकसान का जायजा लिया.

वीडियो.

ग्रामीणों ने बताया कि सड़क सुविधा न होने के चलते गांव तक फॉयर बिग्रेड की गाड़ी नहीं पहुंच सकती. लिहाजा उन्होंने अपने स्तर पर ही आग को कड़ी मशक्कत के बाद बुझाया. उधर पंचायत प्रधान यशपाल सिंह का कहना है कि पीड़ित परिवार का कोई भी सदस्य घर में मौजूद नहीं था. उन्होंने कहा कि मकान के भीतर रखा गया सारा सामान जलकर राख के ढेर में तब्दील हो गया है. घटना की सूचना पीड़ित परिवार को दी गई है.

घर से निकलता घुंआ.

एडीएम भरमौर पीपी सिंह ने बताया कि ग्रीमा गांव में आग लगने से एक मकान के जलने की सूचना मिली है. राजस्व विभाग ने मौके पर जाकर नुकसान का आंकलन कर लिया है. पीड़ित परिवार को प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता दी जाएगी.

आग में जलकर राख हुआ घर.
Last Updated : Oct 28, 2019, 2:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details