हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

करगिल विजय दिवस: वीर नारियों को किया गया सम्मानित, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि - हिमाचल प्रदेश

करगिल विजय दिवस के मौके पर चंबा में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान वीर नारियों को सम्मानित किया गया और शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई.

करगिल विजय दिवस

By

Published : Jul 26, 2019, 6:43 PM IST

चंबा: करगिल विजय दिवस के अवसर पर बचत भवन चंबा में गरिमामय कार्यक्रम आयोजित किया गया. देश की रक्षा के लिए शहीद वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी गई.
उपायुक्त चंबा विवेक भाटिया, पुलिस अधीक्षक डॉ. मोनिका, वरिष्ठ अधिकारियों, सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारियों समेत शहीद वीर जवानों के परिजनों ने शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए.

इस दौरान डीसी चंबा विवेक भाटिया व एसपी डॉ. मोनिका ने वीर नारी कमला देवी, पानो देवी और इंदु बाला को सम्मानित किया.

करगिल विजय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम

इस दौरान डीसी ने कहा कि करगिल युद्ध के शहीदों की अमर गाथाएं युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं. सभी को देश की रक्षा और सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए. उन्होंने कहा कि देश के शहीदों की अमर गाथाएं हर नागरिक को गौरवान्वित करती हैं.

वहीं, एसपी मोनिका ने कहा कि करगिल युद्ध भारत के वीर सैनिकों के शौर्य और पराक्रम का प्रतीक है. भारत के वीर सैनिकों ने देश के गौरव और मान सम्मान की रक्षा करते हुए पाकिस्तानी घुसपैठियों के साथ लोहा लिया और अपनी मातृ भूमि की रक्षा करते हुए उन्हें परास्त कर दिया.

कार्यक्रम में एडीसी हेमराज बैरवा, जिला पर्यटन अधिकारी व एलएओ विजय कुमार, डीएफओ निशांत मंढोत्रा, एसडीएम दीप्ति मंढोत्रा, सहायक आयुक्त रम्या चौहान, पूर्व सैन्य अधिकारी ग्रुप कैप्टन बीआर शम्मी, कर्नल आर के वैद्य, कर्नल शक्ति वशिष्ठ और जिला के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details