चंबा: जिला के पुलिस थाना चुवाड़ी के तहत सिहुंता क्षेत्र की टुंडी पंचायत के धारणा गांव में एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया गया है. फरार होने की वजह से हत्या का आरोप मृतक के भतीजे पर ही लगाया जा रहा है. मृतक पहचान 66 वर्षीय कमल सिंह निवासी धारणा के रुप में हुई है.
सिहुंता-लाहडू मार्ग पर बरामद हुआ शव
धारणा गांव के कमल सिंह का शव शुक्रवार सुबह सिहुंता-लाहडू मार्ग पर एक डंगे के नीचे बरामद हुआ है. वहीं, परिजनों को घटना का पता चलते ही उन्होंने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी चुवाड़ी और डीएसपी डलहौजी ने भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. बहरहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है और 302 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.