हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जियालाल कपूर ने सिविल अस्पताल का लिया जायजा, बोले- पांगी में वैक्सीनेशन के लिए ऑफलाइन होगा पंजीकरण

विधायक जियालाल कपूर ने सोमवार को जनजातीय क्षेत्र पांगी उपमंडल किलाड़ के सिविल अस्पताल में कोविड-19 की सुविधाओं का जायजा लिया. पांगी उपमंडल में इंटरनेट की कनेक्टिविटी कम होने के कारण लोगों को ऑनलाइन पंजीकरण करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, इसलिए अब पांगी में ऑफलाइन पंजीकरण से होगा वैक्सीनेशन.

फोटो
फोटो

By

Published : May 25, 2021, 6:48 PM IST

चंबाःजनजातीय क्षेत्र पांगी में अभी तक 3 ग्राम पंचायतें सुराल, सेचू और हुडान के 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण हो चुका है. इसकी जानकारी विधायक जियालाल कपूर दी. इसके लिए उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई दी है.

यह बात विधायक ने सोमवार को जनजातीय क्षेत्र पांगी उपमंडल किलाड़ के सिविल अस्पताल में कोविड-19 की स्थिति का जायजा लेने के बाद कही. विधायक कपूर ने बताया कि 18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों की वैक्सीनेशन करवाई जा रही है.

इंटरनेट की कनेक्टिविटी कम होने के कारण ऑफलाइन पंजीकरण

पांगी उपमंडल में इंटरनेट की कनेक्टिविटी कम होने के कारण लोगों को ऑनलाइन पंजीकरण करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, इसलिए अब पांगी उपमंडल के 100 में से 80 लोगों को ऑफलाइन व 20 लोगों की ऑनलाइन पंजीकरण होने पर वैक्सीनेशन की जाएगी.

इसके लिए संबंधित चिकित्सा कर्मियों को भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं, ताकि इस आयु वर्ग के लोगों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े. ऑफलाइन पंजीकरण का कार्य उपमंडल की दूरदराज की ग्राम पंचायतों में और जहां सिग्नल की उपलब्धता होगी, वहां पर ऑनलाइन पंजीकरण होगा.

विधायक ने कोविड केयर सेंटर का लिया जायजा

विधायक ने सिविल अस्पताल किलाड़ में कोविड केयर सेंटर में दी जा रही सुविधाओं का भी जायजा लिया. साथ ही उपचाराधीन सामान्य मरीजों का कुशलक्षेम जाना व अन्य सेवाओं का जायजा लिया. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को 1,538 कोरोना किटें व 12 पल्स ऑक्सीमीटर भेंट किए, जो उपमंडल पांगी की 19 पंचायतों में वितरित किए जाएंगे.

वैक्सीनेशन प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश

उन्होंने खंड चिकित्सा अधिकारी को वैक्सीनेशन प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए और कहा कि जो वैक्सीन लगवाने टीकाकरण केंद्र तक नहीं आ सकते, उनके लिए एक टीम गठित करके उनके घर पर ही उनका टीकाकरण किया जाएगा. उन्होंने लोगों से आग्रह भी किया कि सरकार द्वारा कोविड-19 के बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करें और कोरोना के खिलाफ जंग जीतने में अपना सहयोग दें.

ये भी पढ़ें:कोरोना मरीजों के लिए सहारा बना सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details