चंबाःजनजातीय क्षेत्र पांगी में अभी तक 3 ग्राम पंचायतें सुराल, सेचू और हुडान के 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का शत-प्रतिशत कोविड टीकाकरण हो चुका है. इसकी जानकारी विधायक जियालाल कपूर दी. इसके लिए उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को बधाई दी है.
यह बात विधायक ने सोमवार को जनजातीय क्षेत्र पांगी उपमंडल किलाड़ के सिविल अस्पताल में कोविड-19 की स्थिति का जायजा लेने के बाद कही. विधायक कपूर ने बताया कि 18 से 44 वर्ष की आयु के लोगों की वैक्सीनेशन करवाई जा रही है.
इंटरनेट की कनेक्टिविटी कम होने के कारण ऑफलाइन पंजीकरण
पांगी उपमंडल में इंटरनेट की कनेक्टिविटी कम होने के कारण लोगों को ऑनलाइन पंजीकरण करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, इसलिए अब पांगी उपमंडल के 100 में से 80 लोगों को ऑफलाइन व 20 लोगों की ऑनलाइन पंजीकरण होने पर वैक्सीनेशन की जाएगी.
इसके लिए संबंधित चिकित्सा कर्मियों को भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं, ताकि इस आयु वर्ग के लोगों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े. ऑफलाइन पंजीकरण का कार्य उपमंडल की दूरदराज की ग्राम पंचायतों में और जहां सिग्नल की उपलब्धता होगी, वहां पर ऑनलाइन पंजीकरण होगा.