चंबा: जिला चंबा में कोरोना का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. सरोल स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के 47 विद्यार्थियों व एक अध्यापक समेत कुल 68 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
इसके अलावा सदर बाजार डलहौजी में चार, चनेड़ के भनौता में एक, जीपीओ डलहौजी में एक, एयरफोर्स कॉलोनी मोतीटिब्बा डलहौजी में दो, डलहौजी के अपर लोहाली में दो, बलेरा के कालानल में एक, व्हाइट अपार्टमेंट में एक, रायपुर में एक, स्वास्थ्य खंड किहार के तहत सिमणी में एक, गोली के चन्ना में एक, चुवाड़ी के वार्ड नंबर सात में एक व्यक्ति सहित भरमौर के होली में एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
13 कोरोना संक्रमित लोग हुए स्वस्थ्य
हालांकि 13 कोरोना संक्रमित लोग स्वस्थ भी हुए हैं. जिला में कुछ समय से कोरोना संक्रमण का प्रभाव तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है. हर दिन संक्रमण के नए मामले सामने आ रहे हैं, जो कि चिंता का विषय है. कई स्थानों पर देखने को मिल रहा है कि लोग कोरोना संक्रमण के संबंध में जारी दिशा-निर्देश का पालन करने से गुरेज कर रहे हैं. यदि ऐसा ही चलता रहा तो आने वाले समय में संक्रमण के मामलों में और इजाफा हो सकता है
एक्टिव केस हुए 174