चंबाः कोरोना वायरस के चलते इस समय पूरे देश में लॉकडाउन है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में कर्फ्यू लगा है. ऐसे में सबसे बड़ी समस्या प्रवासी मजदूरों के सामने रोजी-रोटी की है. दूसरी ओर वाहनों की आवाजाही बंद होने की वजह से श्रमिक पैदल ही अपने घर की ओर जा रहे हैं.
पैदल सफर तयकर 62 युवा पहुंचे चंबा, जिला सीमा पर पुलिस ने रोका - पैदल सफर तयकर 62 युवा पहुंचे चंबा
कोरोना वायरस के चलते इस समय पूरे देश में लॉकडाउन है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में कर्फ्यू लगा है. ऐसे में सबसे बड़ी समस्या प्रवासी मजदूरों के सामने रोजी-रोटी की है.
वाहनों की आवाजाही बंद होने से हजारों की संख्या में लोग पैदल मार्च करने को मजबूर हो रहे हैं. यही हाल आजकल चंबा जिला के मेन गेट तुन्नुहती में देखने को मिल रहा है. यहां पर जालंधर, दिल्ली, चंडीगढ़ से पैदल सफर करते हुए चंबा जिला के करीब 62 युवा तुन्नुहती पहुंचे हैं.
जिला प्रशासन ने साफ हिदायत दी है कि कोई भी व्यक्ति बाहर किसी भी राज्य से आता है, तो उसे 14 दिन क्वॉरेंटाइन में रहना होगा. अब इन युवाओं को नैनीखड़ के करीब एक सरकारी स्कूल में 14 दिन के लिए रखा जाएगा. तुन्नुहती पहुंचे लोगों का कहना है कि हम पिछले 3 दिनों से पैदल यात्रा करते हुए भूखे प्यासे यहां पहुंचे हैं, लेकिन हमें आगे जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है.