हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

डलहौजी में नगर परिषद ने कारोबरियों को दी राहत, 60 लाख टैक्स-किराया किया माफ - traders in Dalhousie

डलहौजी नगर परिषद ने दुकानदारों और होटल कारोबारियों को राहत देने की पहल की है. नगर परिषद डलहौजी के अध्यक्ष मनोज चड्डा ने बताया कि डलहौजी में छह महीनों का होटल का टैक्स और दुकानदारों का किराया माफ किया गया है, जिसके चलते कारोबारी को भी राहत मिली है.

tax waived in Dalhousie
tax waived in Dalhousie

By

Published : Nov 29, 2020, 6:52 PM IST

चंबाःकोरोना वायरस महामारी के दुनिया भर में कारोबार पर असर डाला है. जिला चंबा में कोरोना के चलते कारोबारियों को भी काफी नुकसान झेलना पड़ा है. पर्यटन नगरी डलहौजी में कारोबार पर्यटन पर ही निर्भर करता है. ऐसे में महामारी से यहां व्यापार बिल्कुल ठप रहा. इस पर डलहौजी नगर परिषद ने दुकानदारों और होटल कारोबारियों को राहत देने की पहल की है.

नगर परिषद डलहौजी के अध्यक्ष मनोज चड्डा ने बताया कि डलहौजी में छह महीनों का होटल का टैक्स और दुकानदारों का किराया माफ किया गया है, जिसके चलते डलहौजी में करीब तीन सौ कारोबारियों को राहत मिलेगी.

वीडियो.

उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौर में व्यापारियों को काफी दिक्कतें हुई हैं. इसी को देखते हुए व्यापार मंडल और अन्य संस्थाओं ने टैक्स को माफ करने की मांग की थी, उसी को देखते हुए ये फैसला लिया गया है.

करीब 60 लाख टैक्स और किराया किया माफ

मनोज चड्डा ने बताया कि नगर परिषद ने पिछले 6 महीनों का करीब 60 लाख टैक्स और किराया माफ किया है. उन्होंने कहा कि नगर परिषद डलहौजी इस महामारी में लोगों और कारोबारियों के साथ है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे सरकार की ओर से जारी कोरोना वायरस से बचाव के नियमों का पालन करें ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके.

ये भी पढ़ें-शीतकालीन सत्र को लेकर नहीं हुआ फैसला, CM: चर्चा के बाद लेंगे अंतिम निर्णय

ये भी पढ़ें-हिमाचल के BBN में बनेगी रूस की कोरोना वैक्सीन, इस कंपनी में जल्द शुरू हो सकता है उत्पादन

ABOUT THE AUTHOR

...view details