चंबा: देश के साथ-साथ प्रदेश में भी एक बार फिर से कोरोना के नए मामले (Himachal Corona Update) बढ़ने लगे हैं. वहीं, चंबा जिले में भी कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. पिछले तीन दिनों में कोरोना के सबसे अधिक मामले दर्ज किए गए हैं. चंबा जिले के मेहला की रहने वाली 45 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार मृतक महिला कई अन्य बीमारियों से ग्रसित थी, जिसके चलते उसे बुधवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. चंबा जिले में अब तक कोरोना से 175 लोगों की मौत (woman died due to corona in Chamba) हो चुकी है. वहीं, जिले में अचानक से मामले बढ़ने से जिला प्रशासन ने भी सख्ती दिखानी शुरू कर दी है. जिला प्रशासन ने साफ तौर पर कहा है कि कोविड-19 नियमों की की पालना करना अनिवार्य है.