हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

14 अक्टूबर को चंबा आ सकते हैं PM मोदी! जिले में 446 4G टावर लगने की मिली मंजूरी - कांगड़ा चंबा के सांसद किशन कपूर

हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा में 446 दुर्गम इलाकों में 4G टावर स्थापित किए (446 4G towers will installed in chamba) जाएंगे. जिसके लिए केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है. वहीं, 14 अक्टूबर को पीएम मोदी चंबा आ सकते हैं, जिसकी जानकारी कांगड़ा-चंबा के सांसद किशन कपूर ने (PM Modi Chamba Tour on 14 October) दी.

Kangra Chamba MP Kishan Kapoor
14 अक्टूबर को चंबा आएंगे पीएम मोदी.

By

Published : Oct 7, 2022, 5:11 PM IST

चंबा:हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के दुर्गम इलाकों में अब 4G टावर स्थापित होंगे. इसके लिए केंद्र सरकार ने हरी झंडी दे दी है. जिले के हर गांव में एक-एक टावर स्थापित किया जाएगा और प्रति टावर स्थापित करने में एक करोड़ रूपये की राशि व्यय की जाएगी. जिसके लिए चंबा के 446 गांवों का चयन किया गया (446 4G towers will installed in chamba) है.

इन क्षेत्रों में स्थापित होंगे 4G टावर:सबसे ज्यादा टावर चुराह क्षेत्र में 106, पांगी में 82, होली में 78, भरमौर में 60, सलूणी में 31, भटियात में 23, चंबा में 21, धरवाला में 32 और पुखरी में तीन टावर स्थापित किए जाएंगे. जल्द ही यह कार्य शुरू होगा. इससे जिला के हजारों लोगों को सुविधा मिलेगी.

वीडियो.

14 अक्टूबर को चंबा आ सकते हैं PM मोदी: कांगड़ा-चंबा के सांसद किशन कपूर (Kangra Chamba MP Kishan Kapoor) ने चंबा में प्रेस वार्ता कर यह जानकारी भी दी है कि जिला चंबा में 14 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंबा (PM Modi Chamba Tour on 14 October) आ सकते हैं. उन्होंने कहा कि यदि पीएम आए तो वे चौगान नंबर एक में जनसभा को संबोधित करेंगे साथ ही, होली-बजोली जल ‌विद्युत परियोजना का उद्दघाटन और चांजू में विभिन्न परियोजनाओं के शिलान्यास भी करेंगे.

प्रदेश में हर वर्ग का एक समान विकास: किशन कपूर ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा देश और प्रदेश में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर वर्ग का एक समान विकास किया जा रहा है. सरकार ने कई योजनाएं किसानों व आम लोगों के लिए शुरू की है. जिसका सीधा लाभ लोगों को मिल रहा है. इस दौरान उपायुक्त डीसी राणा, पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:CM जयराम ने राज्य कृषि विपणन बोर्ड के कॉम्प्लेक्स का किया लोकार्पण, बोले: किसान-बागवान की आर्थिकी होगी सुदृढ़

ABOUT THE AUTHOR

...view details