हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चंबा के बाहरी राज्यों में फंसे 400 लोग पहुंचे वापस, स्वास्थ्य जांच के बाद मिल रही अनुमति

बाहरी राज्यों और जिलों से अभी तक चंबा में 400 से अधिक लोग दाखिल हो चुके हैं. जिनकी स्क्रीनिंग करने के बाद ही, जिला में प्रवेश होने की अनुमति दी जा रही है.

400 people stranded in the outer states of Chamba arrived back
चंबा के बाहरी राज्यों में फंसे 400 लोग पहुंचे वापस

By

Published : Apr 28, 2020, 5:44 PM IST

चंबाःजिले के बॉर्डर पर स्वास्थ्य विभाग ने बाहर से आने वाले लोगों की स्वास्थ्य जांच करने की प्रक्रिया को तेज कर दिया है. यहां सरकार की ओर से जारी आदेश पर बाहरी राज्यों और जिलों में फंसे लोगों को चंबा पहुंचाया जा रहा है.

इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग ने बॉर्डर एरिया में स्वास्थ्य जांच केंद्र बनाकर बाहर से आने वाले लोगों की वहीं जांच की जा रही है. बाहर से आने वाले लोगों को जिले में दाखिल करने से पहले स्वास्थ्य विभाग की टीमें बुखार और ऑक्सीजन लेवल को पूरी तरह चेक कर रहे हैं. ताकि, व्यक्ति में कोरोना संक्रमण को लेकर कोई लक्षण न हो. चेकिंग के दौरान अगर किसी में बुखार और ऑक्सीजन लेवल कम पाया जाएगा, तो उसे स्वास्थ्य विभाग क्वारंटाइन करेगा.

सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग उस व्यक्ति के सैंपल भी ले सकता है. बाहरी राज्यों और जिलों से अभी तक चंबा में 400 से अधिक लोग दाखिल हो चुके हैं. जिनकी स्क्रीनिंग करने के बाद ही, जिला में प्रवेश होने की अनुमति दी गई है.स्वास्थ्य विभाग ने इसके लिए खैरी, दुनेरा और पांगी में बाहर से आने वाले लोगों की चेकिंग के लिए केंद्र स्थापित किए हैं. इसके अलावा लाहडू और तुन्नूहट्टी में स्वास्थ्य विभाग की ओर से स्वास्थ्य केंद्र बनाए गए हैं.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेश गुलेरी ने बताया कि बाहर से आने वाले हर व्यक्ति की स्क्रीनिंग की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग की टीमें सभी लोगों की जांच करने के बाद ही जिला में प्रवेश करने करने की अनुमति दे रही हैं.

ये भी पढ़ें: SPECIAL: लॉकडाउन में भी हिमाचल के अन्नदाताओं ने भर दिए अनाज के भंडार

ABOUT THE AUTHOR

...view details