चंबा:जिला चंबा की खूबसूरत वादियों में अब दो सड़कों का निर्माण 40 करोड़ की लागत से किया जाएगा. इससे पर्यटकों सहित शहर के लोगों को आवगमन में सुविधा होगी. चंबा मंडल के एक्सईएन जीत सिंह ठाकुर ने बताया भद्रम से मसरूंड और मरेडी से सिलाघ्राट तक की डीपीआर तैयार कर भेजी गई थी. अब हरी झंडी मिल गई है. दोनों मार्गों को चौड़ा करने के साथ ही तारकोल बिछाई जाएगी और ब्लैक स्पॉट जहां हादसों का खतरा बना रहता है उसे भी सुधारा जाएगा.
चंबा में 40 करोड़ में बनेगी दो सड़कें, हजारों लोगों को होगा फायदा - 40 करोड़ की लागत सड़क निर्माण चंबा
चंबा में दो सड़कों का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा. दोनों सड़कों का निर्माण 40 करोड़ की लागत से किया जाएगा. इन सड़कों के बनने के बाद हजारों लोगों को आवगमन में फायदा होगा.सड़कों का निर्माण भद्रम से मसरूंड और मरेडी से सिलाघ्राट तक किया जाएगा.
चंबा में 40 करोड़ में बनेगी दो सड़के, हजारों लोगों को होगा फायदा
सड़कों को हरी झंडी मिलने के बाद लोकनिर्माण विभाग ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है. मरेडी से सिलाघ्राट मार्ग पर करीब 14 करोड़ और भद्रम से मसरूंड तक करीब 26 करोड़ रुपए से इन मार्गों का निर्माण किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- पांवटा साहिब में 108 एम्बुलेंस में गूंजी किलकारी, परिजनों ने एंबुलेंस कर्मियों का जताया आभार