हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चंबा में वाहन चालकों का 4 महीनों का टैक्स हुआ माफ, बस संचालक हुए खुश - चंबा में वाहन चालक

पिछले कुछ महीनों से ट्रक और बसें खड़ी होने से उनका टैक्स ज्यादा पड़ रहा था. ऐसे में सरकार ने 4 महीनों का टैक्स माफ किया है जिससे वाहन चालकों को काफी हद तक राहत मिलने वाली है.

tax waived for drivers
चंबा में टैक्स माफ

By

Published : Jun 15, 2020, 12:45 PM IST

चंबा:हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस जैसी महामारी से हिमाचल प्रदेश में भी मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं जिसके चलते सरकार भी निरंतर प्रयास कर रही है कि इन मामलों को कम से कम किया जाए. यही कारण है कि हिमाचल प्रदेश में अब सरकार ने वाहन चालकों के लिए राहत प्रदान करने का काम किया है.

दरअसल पिछले कुछ महीनों से ट्रक और बसें खड़ी होने से उनका टैक्स ज्यादा पड़ रहा था. ऐसे में सरकार ने 4 महीनों का टैक्स माफ किया है. इससे वाहन चालकों को काफी हद तक राहत मिलने वाली है. बताया जा रहा है कि टैक्सी ट्रक और बसों का 4 महीने का टैक्स माफ होने से जहां एक तरफ इस व्यवसाय से जुड़े लोगों ने राहत की सांस ली है तो वहीं दूसरी ओर इस व्यवसाय से जुड़े लोग अब धीरे धीरे पटरी पर लौटते हुए नजर आ रहे हैं.

वीडियो

हालांकि, चंबा जिला में अभी तक निजी बस संचालकों ने अपनी बसें नहीं चलाई हैं लेकिन उसके बावजूद टैक्स माफ होने से काफी हद तक बस संचालक खुश दिखाई दे रहे हैं. इसकी जानकारी देते हुए क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ओंकार सिंह का कहना है कि सरकार ने 4 महीनों का ट्रक बस और अन्य वाहनों का टैक्स माफ करने की बात कही है. इसको लेकर सरकार ने दिशा निर्देश भी जारी कर दिए है.

बता दें पिछले दो ढाई महीनों से वाहनों के पहिए थमे हुए हैं जिसके चलते वाहन संचालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. वाहन चालकों के लिए बिना कमाई के टैक्स देना मुश्किल भरा हो रहा था लेकिन सरकार ने वाहन चालकों को राहत प्रदान करते हुए टैक्स माफ किया है.

ये भी पढ़ें:कुल्लू में कोरोना की रैंडम सैंपलिंग, 1626 लोगों की रिपोर्ट आई निगेटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details