चंबा: जिला की चंबा व भटियात 36 पंचायतों के अच्छे दिन आ गए हैं. जलागम एकीकृत विकास परियोजना के तीसरे चरण में इन पंचायतों को जगह मिल गई हैं. जिससे इन पंचायतों में पौधारोपण किया जाएगा, वहीं पानी को वाटर टैंकों में सहेजा जाएगा. जब लोगों को पानी की जरूरत होगी, तब ये मुहैया करवाया जाएगा.
जलागम एकीकृत विकास परियोजना के तीसरे चरण से किसान परिवारों को लाभ मिलेगा. प्रदेश की जयराम सरकार ने संकल्प लिया है कि हर खेत तक पानी पहुंचाया जाएगा. इसी तरह लोगों को साफ पानी देने के लिए सरकार संकल्पबद्ध है. ये बात एडिशनल चीफ कंजरवेटर ऑफ फोरेस्ट अजय श्रीवास्तव ने कही.