हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चंबा की 36 पंचायतों के आए अच्छे दिन, एकीकृत विकास परियोजना में मिली जगह - 36 panchayat involved in chamba

जिला की चंबा व भटियात 36 पंचायतों के अच्छे दिन आ गए हैं. जलागम एकीकृत विकास परियोजना के तीसरे चरण में इन पंचायतों को जगह मिल गई हैं. दस जिलों में परियोजना पर करीब सात करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान रखा गया है.

चंबा

By

Published : Oct 6, 2019, 2:30 PM IST

चंबा: जिला की चंबा व भटियात 36 पंचायतों के अच्छे दिन आ गए हैं. जलागम एकीकृत विकास परियोजना के तीसरे चरण में इन पंचायतों को जगह मिल गई हैं. जिससे इन पंचायतों में पौधारोपण किया जाएगा, वहीं पानी को वाटर टैंकों में सहेजा जाएगा. जब लोगों को पानी की जरूरत होगी, तब ये मुहैया करवाया जाएगा.

जलागम एकीकृत विकास परियोजना के तीसरे चरण से किसान परिवारों को लाभ मिलेगा. प्रदेश की जयराम सरकार ने संकल्प लिया है कि हर खेत तक पानी पहुंचाया जाएगा. इसी तरह लोगों को साफ पानी देने के लिए सरकार संकल्पबद्ध है. ये बात एडिशनल चीफ कंजरवेटर ऑफ फोरेस्ट अजय श्रीवास्तव ने कही.

एडिशनल चीफ कंजरवेटर ऑफ फोरेस्ट अजय श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश भर में 428 पंचायतें इस योजना में शामिल की गई हैं. जिसमें जिला चंबा की 19 पंचायतों को जगह मिली है. इसी तरह 17 पंचायतें भटियात की भी शामिल की गई हैं. कुल 36 पंचायतें इसमें शामिल की गई हैं.

अजय श्रीवास्तव ने कहा कि लाहौल व किन्नौर को छोड़कर अन्य दस जिलों में परियोजना पर करीब सात करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान रखा गया है. उन्होंने बताया कि परियोजना का एमओ दिसंबर में साइन करने की उम्मीद है. प्रदेश में हर घर से लेकर खेत तक पानी पहुंचाना हमारा लक्ष्य है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details