चंबा:हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के साहो क्षेत्र में दर्दनाक हादसा पेश आया (Girl dies in Chamba) है. ग्राम पंचायत परोथा के गांव बाहरेई निवासी तीन वर्षीय बच्ची के गले में लोहे का नट फंसने से मौत हो (Girl dies after bolt stuck in throat) गई. यह घटना बुधवार दोपहर की है. बच्ची की मौत के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और गांव में मातम पसरा हुआ है.
गले में नट बोल्ट फंसने से मौत- जानकारी के अनुसार बाहरेई गांव के अश्वनी कुमार की 3 साल की बेटी गुन्नू लोहे के नट बोल्ट के साथ खेल रही (three year old girl died in chamba) थी. इसी दौरान खेलते समय उसने लोहे को नट उठाकर मुंह में डाल लिया और यह नट उसके गले में फंस गया. जब परिजनों ने बच्ची को देखा तो उसका दम घुट रहा था. परिजन तुरंत बच्ची को अस्पताल ले गए. लेकिन दम घुटने से बच्ची की मौत हो चुकी थी.