हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चंबा में खाई में गिरी कार, तीन लोगों की मौके पर मौत - चंबा मेडिकल कॉलेज

जिला के पुलिस थाना भरमौर के बन्नी माता रोड़ पर तरेला के पास एक बोलेरो कैंपर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. जिसके चलते गाड़ी में सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई है. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज भेजा गया.

डिजाइन फोटो

By

Published : Oct 6, 2019, 2:35 PM IST

चंबा: जिला के पुलिस थाना भरमौर के बन्नी माता रोड़ पर तरेला के पास एक बोलेरो कैंपर अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. जिसके चलते गाड़ी में सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई है, जबकि दो लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं.

दुर्घटनाग्रस्त कार

पुलिस थाना प्रभारी भरमौर नितिन चौहान ने बताया कि तरेला के पास कार दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली थी. जिसमें में तीन लोगों की मौके पर मौत,जबकि दो लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं. कार में कुल पांच लोग सवार थे. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज भेजा गया.

खाई में गिरी कार

बता दें कि जिस स्थान पर हादसा हुआ है, वहां पर मोबाइल व अन्य कोई सुविधा संपर्क के लिए नहीं है. लिहाजा टीम के लौटने के बाद ही मृतकों और घायलों का नाम और पता चल पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details