हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

चंबा में आग का तांडव, तीन मासूम समेत पिता की जलकर मौत - चंबा में आग का तांडव

बिहाली पंचायत के करातोट गांव में घर में आग लगने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार तीन मासूम सहित पिता की आग की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई है.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Sep 14, 2021, 10:02 AM IST

Updated : Sep 14, 2021, 11:58 AM IST

चंबा:चुराह उपमंडल के बिहाली पंचायत में आग ने जमकर तांडव मचाया है. बिहाली पंचायत के करातोट गांव में घर में आग लगने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई है. घटना देर रात करीब ढाई बजे के आसपास की बताई जा रही है.

मिली जानकारी के अनुसार तीन मासूम सहित उनके पिता की आग की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई है. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज चंबा भेजा. पीड़ित परिजनों का कहना है की आग किसी अज्ञात ने लगाई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

वीडियो

वहीं, मामले की सूचना पर विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया. परिजनों ने मामले की जांच की मांग उठाई है. विधानसभा उपाध्यक्ष हंस राज ने कहा की दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. इस घटना के लिए जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी. पीड़ित परिवार को फौरी राहत के तौर पर 20 हजार रुपये दिए गए.

ये भी पढ़ें:आफत की बारिश! घनाहट्टी के पास सड़क धंसने से NH-205 बंद, बढ़ी परेशानी

Last Updated : Sep 14, 2021, 11:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details