चंबाः जनजातीय क्षेत्र भरमौर में 25 नौनिहाल अति कुपोषित पाए गए हैं. सोमवार को उपमंडल मुख्यालय भरमौर में आयोजित बैठक के दौरान एसडीएम ने ये खुलासा किया है. लिहाजा अति कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र चंबा में रेफर करने का फैसला लिया गया है.सभी कुपोषित बच्चों को चंबा में पोषण पुनर्वास केंद्र में स्वास्थ्य विभाग के परामर्श अनुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से मोटिवेशन के लिए रेफर किया जाएगा.
भरमौर में 25 बच्चे अति कुपोषित, बैठक में एसडीएम ने किया खुलासा
जनजातीय क्षेत्र भरमौर में 25 नौनिहाल अति कुपोषित पाए गए हैं. सोमवार को उपमंडल मुख्यालय भरमौर में आयोजित बैठक के दौरान एसडीएम ने ये खुलासा किया है. लिहाजा अति कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र चंबा में रेफर करने का फैसला लिया गया है.
बच्चों के परिवारों को पांच दिन के हिसाब से एक हजार रुपये की आर्थिक सहायता भी दी जाएगी. कुपोषित बच्चों के अभिभावकों के साथ बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में भी गंभीरता से चर्चा की गई है.
एसडीएम मनीष सोनी ने कहा कि पोषण अभियान एक कार्यक्रम न होकर जन आंदोलन है, इसकी सफलता के लिए लोगों की सहभागिता सुनिश्चित बनाने के लिए धरातल पर सुदृढ़ प्रयास किए जाने जरूरी हैं.
भरमौर उपमंडल के 144 आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से विभिन्न आयु वर्गों के 1972 बच्चों को पोषाहार दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भरमौर उपमंडल में 8 मार्च से लेकर 22 मार्च तक पोषण पखवाड़ा एक जन आंदोलन के रूप में मनाया जाएगा. इसमें मुख्य रूप से कुपोषण, एनीमिया और स्वच्छता पर फोकस रहेगा.इस दौरान एसडीएम ने बैठक में मौजूद विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सभी विभागों को आपसी समन्वय से पोषण अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़े ःकांगड़ा एयरपोर्ट विस्तारीकरण को लेकर CM से मिला पंचायतों का प्रतिनिधिमंडल, जयराम ने दिया आश्वासन