हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

परिवार से मनमुटाव होने पर युवक ने उठाया खौफनाक कदम, गंवाई जान

बनीखेत में एक 23 वर्षीय युवक का शव जंगल में पेड़ से लटका मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल डलहौजी भेज दिया है.परिजनों की ओर से इस संबंध में कोई शक जाहिर नहीं किया गया है. पुलिस ने इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है.

youth found hanging from tree
youth found hanging from tree

By

Published : Oct 26, 2020, 10:14 PM IST

डलहौजी/चंबाः उपमंडल डलहौजी के बनीखेत कस्बे में एक 23 वर्षीय युवक का शव जंगल में पेड़ से लटका मिला है. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर परिजनों की मौजूदगी में शव को पेड़ से उतार कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल डलहौजी पहुंचाया.

जानकारी के अनुसार बनीखेत के साथ लगती पुखरी पंचायत के ज्वाला माता चौक के पास रहने वाला रोहित मेहरा पुत्र स्वर्गीय जोगिंदर सिंह बीते बुधवार को अपने परिजनों के साथ लड़ाई झगड़ा करने के बाद वीरवार सुबह क्वार्टर से बिना कुछ बताए कहीं चला गया था. युवक पहले भी कई बार इस तरह से कहीं चला जाता था और फिर एक दो दिनों में वापस आ जाता था.

ऐसे में स्वजनों ने यही कयास लगाया कि गुस्सा शांत होने पर रोहित वापस लौट आएगा, लेकिन रोहित इस बार नहीं लौटा और उसने खौफनाक कदम उठाते हुए बनीखेत के आर्मी हेलीपैड के पास जंगल में एक पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक प्लंबर का काम करता था.

वहीं, सोमवार सुबह जंगल में भेड़ बकरियां चराने गए एक भेड़पालक ने युवक का शव देखा और स्थानीय लोगों व पुलिस को सूचना दी. एसएचओ डलहौजी आशीष पठानिया की अगुवाई में मौके पर पहुंच कर परिजनों की मौजूदगी में शव को पेड़ से उतारकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल डलहौजी पहुंचाया. परिजनों की ओर से इस संबंध में कोई शक जाहिर नहीं किया गया है. पुलिस ने इस संबंध में सीआरपीसी की धारा 174 के तहत कार्रवाई अमल में लाई है. डीएसपी डलहौजी रोहिन डोगरा ने मामले की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें-बाइक चोर गिरोह के 3 आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट में किया जाएगा पेश

ये भी पढ़ें-रामपुर में शादी का झांसा देकर 14 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details