डलहौजी/चंबाः उपमंडल डलहौजी के बनीखेत कस्बे में एक 23 वर्षीय युवक का शव जंगल में पेड़ से लटका मिला है. मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर परिजनों की मौजूदगी में शव को पेड़ से उतार कर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल डलहौजी पहुंचाया.
जानकारी के अनुसार बनीखेत के साथ लगती पुखरी पंचायत के ज्वाला माता चौक के पास रहने वाला रोहित मेहरा पुत्र स्वर्गीय जोगिंदर सिंह बीते बुधवार को अपने परिजनों के साथ लड़ाई झगड़ा करने के बाद वीरवार सुबह क्वार्टर से बिना कुछ बताए कहीं चला गया था. युवक पहले भी कई बार इस तरह से कहीं चला जाता था और फिर एक दो दिनों में वापस आ जाता था.
ऐसे में स्वजनों ने यही कयास लगाया कि गुस्सा शांत होने पर रोहित वापस लौट आएगा, लेकिन रोहित इस बार नहीं लौटा और उसने खौफनाक कदम उठाते हुए बनीखेत के आर्मी हेलीपैड के पास जंगल में एक पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक प्लंबर का काम करता था.