हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

साच पास में बर्फबारी के बीच फंस गए 22 लोग, रात के समय देवदूत बनकर पहुंचा प्रशासन - चंबा में बर्फबारी

प्रदेश के दुर्गम जिला चंबा में कबायली क्षेत्र पांगी जा रहे 22 लोग रात को बर्फबारी शुरू होने के कारण साच पास पर फंस गए, लेकिन प्रशासन ने कड़ी मशक्‍कत के बाद उनका रेस्‍क्‍यू कर लिया है.

snowfall

By

Published : Oct 5, 2019, 2:24 PM IST

चंबा: प्रदेश के दुर्गम जिला चंबा में कबायली क्षेत्र पांगी जा रहे 22 लोग रात को बर्फबारी शुरू होने के कारण साच पास पर फंस गए, लेकिन प्रशासन ने कड़ी मशक्‍कत के बाद उनका रेस्‍क्‍यू कर लिया है. मौसम खराब होने के कारण पांगी जा रहे इन लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

बता दें कि पांगी के साच पास में करीब 18 इंच तक बर्फ पड़ गई है. जिससे तीन वाहनों में पांगी के किलाड़ से चंबा आ रहे 22 लोग फंस गए. बताया जा रहा है ये लोग बगोटू से ऊपर जाकर फंस गए थे. सड़क पर बर्फ की मोटी चादर बिछने के कारण लोग गाड़ियां छोड़कर बाहर आ गए व बगोटू में आकर नेपाली ढाबे में शरण ली.

मिली जानकारी के चलते पांगी प्रशासन ने एचआरटीसी की मिनी बस भेजकर लोगों का रेस्‍क्‍यू किया. बर्फबारी शुरू होने से बीच में फंसने से अक्‍टूबर के महीने के दौरान 2009 में चार लोगों की जान चली गई थी.

अक्टूबर में खराब मौसम में साच पास से गुजरना खतरे से खाली नहीं होता, लेकिन लोगों ने पास से जाने का जोखिम उठाया और मझदार में फंस गए. रात करीब 10 बजे प्रशासन से उनका संपर्क हुआ.

एसडीएम पांगी विश्रुत भारती ने बताया कि सूचना मिलते ही साच पास पुलिस बल के साथ टीम भेजकर 19 पुरुष व तीन महिलाओं को रात 2.30 बजे रेस्क्यू कर किलाड़ पहुंचाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details