चंबा: प्रदेश के दुर्गम जिला चंबा में कबायली क्षेत्र पांगी जा रहे 22 लोग रात को बर्फबारी शुरू होने के कारण साच पास पर फंस गए, लेकिन प्रशासन ने कड़ी मशक्कत के बाद उनका रेस्क्यू कर लिया है. मौसम खराब होने के कारण पांगी जा रहे इन लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
बता दें कि पांगी के साच पास में करीब 18 इंच तक बर्फ पड़ गई है. जिससे तीन वाहनों में पांगी के किलाड़ से चंबा आ रहे 22 लोग फंस गए. बताया जा रहा है ये लोग बगोटू से ऊपर जाकर फंस गए थे. सड़क पर बर्फ की मोटी चादर बिछने के कारण लोग गाड़ियां छोड़कर बाहर आ गए व बगोटू में आकर नेपाली ढाबे में शरण ली.