हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोविड-19: चंबा की होली पावर प्रोजेक्ट साइट पर 20 कामगार कोरोना पॉजिटिव - chamba corona case news

भरमौर के होली क्षेत्र में स्थित हाईड्रो पावर प्रोजेक्ट के 20 कामगारों में कोरोना की पुष्टि हुई है. ये सभी संक्रमित पहले पॉजिटिव आए कामगारों के संपर्क में थे. वहीं, ऐहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा ट्रैवल हिस्ट्री खोजी जा रही है.

20 new cases found of corona in chamba
हाईड्रो प्रोजेक्ट

By

Published : Sep 6, 2020, 2:14 PM IST

चंबा: जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र भरमौर में कोरोना के एक साथ 20 मामले सामने आए हैं. ये सभी संक्रमित पहले पॉजिटिव आए कामगारों के संपर्क में थे. सभी पीड़ित होली घाटी में निर्माणाधीन हाईड्रो पावर प्रोजेक्ट के कामगार हैं.

प्रोजेक्ट साइट पर 20 लोगों में कोरोना संक्रमण पाए जाने की पुष्टि खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंकित शर्मा ने की है. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार भरमौर के होली और सिंयूर पुल से चार सितंबर को कोरोना के 57 सैंपल लेकर जांच के लिए चंबा भेजे गए थे.

इन सैंपलों की रिपोर्ट रविवार को खंड चिकित्सा कार्यालय भरमौर को मिली है. रिपोर्ट के मुताबिक होली क्षेत्र के हाईड्रो पावर प्रोजेक्ट के 20 कामगारों में कोरोना की पुष्टि हुई है. हालांकि सियूंर पुल से एकत्रित किए गए टावर निर्माण करने वाली कंपनी के 15 कामगारों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अंकित शर्मा ने बताया कि पॉजिटिव आए 20 कामगारों की ट्रैवल हिस्ट्री ऐहतियात के तौर पर खोजी जा रही है. उन्होंने बताया कि ये सभी संक्रमित पहले पॉजिटिव आए कामगारों के प्राइमरी कॉन्टेक्ट में आए थे.

कोरोना की पुष्टि होने पर सभी को परियोजना प्रबंधन की ओर से बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है. बता दें कि रविवार सुबह जिला चंबा में कुल 39 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है.

ये भी पढ़ें:सुंदरनगर के पौड़ाकोठी पंचायत में 41 वर्षीय व्यक्ति पर जानलेवा हमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details