चंबा:मेडिकल कॉलेज चंबा में एक मरीज की लापरवाही से दो चिकित्सक कोरोना संक्रमित हो गए हैं. मरीज ने चिकित्सक को पहले कोरोना लक्षणों के बारे में उचित जानकारी नहीं दी. मरीज ने इस बात को भी चिकित्सकों से छिपाया कि उसके परिवार का सदस्य पहले ही कोरोना संक्रमित है और उसका उपचार डीसीएच चंबा में चल रहा है.
मरीज से दो चिकित्सक कोरोना संक्रमित
इस दौरान चिकित्सक मरीज की जांच करते रहे और दो दिन बाद चिकित्सक कोरोना संक्रमित हो गई. इसी चिकित्सक के संपर्क में आने से मेडिकल कॉलेज प्राचार्य भी संक्रमित हो गए हैं. इसके बाद जब मरीज की जांच की गई तो उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई. मरीज को मेडिकल कॉलेज के विभाग में ऑपरेशन के लिए लाया गया था. यहां पर विशेषज्ञ ने ऑपरेशन से पूर्व मरीज को एनेस्थिसिया से जांच करवाने को कहा.
मरीज ने कोरोना लक्षणों की नहीं दी जानकारी
मरीज जब एनेस्थिसिया के विशेषज्ञ से जांच करवाने पहुंचा, तो उसने वहां पर विशेषज्ञ से अपने परिवार के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी छिपाई. जुकाम के लक्षण होते हुए भी मरीज इससे इंकार करता रहा. एनेस्थिसिया के विशेषज्ञ ने ऑपरेशन से पूर्व बेहोशी को लेकर उसकी पूरी जांच पड़ताल की. मगर जांच के तीन दिन बाद विशेषज्ञ कोरोना संक्रमित हो गई.