हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जिला चंबा में अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज, 25 स्कूलों के 325 खिलाड़ी दिखाएंगे दम - ध्वजारोहण

भरमौर जोन के स्कूलों की छात्र वर्ग की अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता का गुरूवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में आगाज हो गया है. प्रतियोगिता में 25 स्कूलों के 325 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.

design photo

By

Published : Aug 1, 2019, 8:52 PM IST

चंबा: चंबा जिला में अंडर-19 खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ भरमौर-पांगी के विधायक जिया लाल कपूर ने किया. इस प्रतियोगिता में भरमौर जोन के 25 स्कूलों के 325 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.

पांगी विधायक जिया लाल कपूर ने बताया कि खेल मानव जीवन का अभिन्न अंग है और खेलों से बच्चों का मानसिक और शारीरिक विकास होता है. साथ ही उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना भी पैदा होती है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि नशे की गतिविधियां चलाने वालों पर कड़ी निगाह रखें और इस प्रकार का कोई मामला सामने आता है तो उसे उनके समक्ष रखे.

भरमौर जोन के प्रभारी यशपाल सिंह ने बताया कि चार दिवसीय आयोजन में कब्बडी, बॉलीवाल, रेसलिंग, बैडमिंटन, खो-खो समेत अन्य मुकाबले होंगे. साथ ही सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में भरमौर जोन के 18 सीनियर सेकेंडरी, छह हाई और एक पब्लिक स्कूल हिस्सा ले रहा है.

वीडियो

विधायक जिया लाल ने अपने संबोधन में भरमौर और होली में इंडोर बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण और चन्हौता गांव में खेल मैदान निर्माण के लिए अपने फंड से पांच लाख रुपये देने की घोषणा की. उन्होंने बताया कि अगर गांव के लोग चाहते हैं तो वो इसके लिए जमीन मुहैया करवाए. साथ ही होली और भरमौर में कब्बडी व कुश्ती मैट की व्यवस्था करने का भी विधायक ने मंच से एलान किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details