हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सलूणी की पंचायतों में 14 करोड़ से हो रहे विकास कार्य, हर गांव में बनेंगे पक्के रास्ते - विकास खंड सलूणी की बीडीओ कार्यालय

चंबा के विकास खंड सलूणी की बीडीओ कार्यालय की ओर से 14 करोड़ की राशी खर्च की जा रही हैं. जिसमें से अभी तक ग्यारह करोड़ खर्च किए जा चुके हैं.

salooni

By

Published : Nov 3, 2019, 9:34 PM IST

चंबाः जिला चंबा के विकास खंड सलूणी की 45 से अधिक पंचायतों में बेहतरीन विकास के लिए बीडियो कार्यालय कार्यरत है. इसके लिए बीडीओ कार्यालय सलूणी की ओर से 14 करोड़ की राशी खर्च की जा रही हैं. जिसमें से अभी तक ग्यारह करोड़ खर्च किए जा चुके हैं.

आपको बताते चले की सलूणी उपमंडल में बेहतरीन विकास को लेकर विकास खंड कार्यालय प्रयास कर रहा है. यहां मनरेगा के तहत अन्य कार्य किए जाएंगे और खासकर सर्दियों में पक्के पाथ टूट जाते हैं, लेकिन इसके लिए विकास खंड कार्यालय ने खाका तैयार किया हैं.

वीडियो.

सर्दियों में पक्के पाथ तो बनाए जाते है, लेकिन सीमेंट के फटने से कार्य प्रभावित होते है. इस बार सर्दियों में पक्के पाथों को टाइलों के माध्यम मजबूत बनाया जाएगा. ताकि पक्के पाथ टीकाऊ हो सके.

सलूणी के बीडीओ प्रताप चौहान का कहना है की विकास कार्य के लिए अप्रैल से लेकर सितम्बर तक 14 करोड़ आया था. जिसमें 11 करोड़ खर्च कर दिया गया है. हर पंचायत में दो बेहतर विकास कार्य होंगे. इसके अलावा पक्के पाथ में टाइलों के माध्यम से बेहतर कार्य किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- हादसों को न्यौता दे रही तेलका-बजोतरा सड़क मार्ग, लोगों ने सरकार से की ये मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details