चंबा: जिला की पीएचसी सलूणी में इन दिनों 108 एंबुलेंस की हालत खस्ता बनी हुई है. आलम ये है कि एंबुलेंस को धक्का देकर स्टार्ट करना पड़ता है. ऐसे में इलाज कराने आ रहे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
बीएमओ डॉ. मनोज ठाकुर ने बताया कि खराब एम्बुलेंस को ठीक कराने के लिए लोगों को भेजा गया है. उन्होंने बताया कि अब ऐसी स्थिति पैदा होती है, तो कंपनी से बात की जाएगी.
साहब! समय पर अस्पताल कैसे पहुंचेंगे मरीज, 'बीमार एंबुलेंस' को धक्का लगाकर करना पड़ता है स्टार्ट - चंबा में 108 एंबेुलेंस खराब
चंबा में 108 एम्बुलेंस इन दिनों पहिए थमें हुए हैं. एंबुलेंस को धक्का देकर स्टार्ट करना पड़ता है. ऐसे में अस्पताल में इलाज कराने आ रहे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
108 एम्बुलेंस
बता दें कि पीएचसी सलूणी में 15 से 20000 लोगों की आबादी है. इसके अलावा पीएचसी सलूणी अस्पताल डॉक्टर्स और स्टाफ की कमी से जूझ रहा है. वहीं, अगर किसी मरीज तो रेफर किया जाता है, तो 108 एंबुलेंस खराब रहती है.