बिलासपुर:ग्राम स्वराज मंच एकल अभियान ने शक्ति पीठ श्री नैना देवी में युवा दिवस बड़े धूमधाम से मनाया . इस कार्यक्रम के दौरान शोभा यात्रा पुराने बस अड्डे से नए बस अड्डे तक निकाली गई, जिसमें पांच पंचायतों के लोगों ने भाग लिया. इस कार्यक्रम में करीब 300 युवाओं ने हिस्सा लिया.
नैना देवी में धूमधाम से मनाया गया युवा दिवस, मुख्य अतिथि ने लोगों को NRC के बारे में बताया - yuva diwas rally
शक्ति पीठ श्री नैना देवी में युवा दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया. इस कार्यक्रम में करीब 300 युवाओं ने हिस्सा लिया.
युवा दिवस नैना देवी
कार्यक्रम में कतावर सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की. अपने संबोधन के दौरान कतावर सिंह ने लोगों एनआरसी के बारे में जानकारी दी. वहीं, कार्यक्रम के मुख्य वक्ता चंद्र प्रकाश ने स्वामी विवेकानंद की जीवनी के बारे में लोगों को बताया. आंचल समिति अध्यक्ष बग्गा राम समेत कई लोग मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:जुखाला में नशे के काले कारोबार पर शिकंजा, चरस समेत सरकारी विभाग का कर्मचारी गिरफ्तार
Last Updated : Jan 12, 2020, 11:59 PM IST