बिलासपुरः जिला बिलासपुर में नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के तहत करीब 20 साल पहले बनाई गई नमहोल से डाबर सड़क के कुछ हिस्से में आई जमीन को लेकर विवाद पैदा हो गया है. इसे लेकर स्थानीय युवक ने राज्य सरकार को शिकायत लिखकर जांच की मांग की है.
शिकायत में कहा गया है कि तत्कालीन राजस्व विभाग, लोक निर्माण विभाग व वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने मिलीभगत कर वन विभाग की जमीन से सड़क निर्माण कर दिया और इस जमीन को कुछ ग्रामीणों की निजी भूमि दिखाते हुए उन्हें करोड़ों रुपए का सरकार से मुआवजा दिला दिया गया है. अब तक लगभग 2 करोड़ रुपए इन लोगों को दिए जा चुके हैं.
शिकायतकर्ता हेमन्त कुमार ने बताया कि जो सड़क काटल गांव के लिए गई है, वो जमीन सरकारी है और वो गांव के लोगों का पशु चराने का साधन था. उस जमीन को लोगों ने अपनी कहकर सरकार से मुआवजा ले लिया.