हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

जिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी पर युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, स्वास्थ्य मंत्री का फूंका पुतला - स्वास्थ्य मंत्री का फूंका पुतला

बिलासपुर के जिला अस्पताल में डॉक्टरों की कमी को लेकर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदेश महासचिव आशीष ठाकुर ने कहा कि पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिला होने के बावजूद भी यहां पर चिकित्सकों का हमेशा टोटा रहता है.

youth congress protest in bilaspur
युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

By

Published : Dec 16, 2019, 5:12 PM IST

बिलासपुर: युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव आशीष ठाकुर के नेतृत्व में सोमवार को जिला अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार का पुतला फूंका गया. अस्पताल में चिकित्सकों की कमी व एमडी विशेषज्ञ की तैनाती ना होने के चलते गुस्साए कांग्रेसियों ने जमकर नारेबाजी की.

प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदेश महासचिव आशीष ठाकुर ने कहा कि पूर्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के गृह जिला होने के बावजूद भी यहां पर चिकित्सकों का हमेशा टोटा रहता है. उन्होंने बिलासपुर अस्पताल को रेफरल अस्पताल का नाम दिया है. उनका कहना है कि यहां पर जो भी मरीज गंभीर हालत में आता है उसे हमेशा यहां से शिमला चंडीगढ़ रेफर कर दिया जाता है. कभी भी यहां पर मरीज को बेहतर उपचार नहीं दिया गया है।

प्रदेश महासचिव आशीष ठाकुर ने कहा कि बिलासपुर अस्पताल में एमडी विशेषज्ञ ना होने के चलते यहां के लोगों को मजबूरन निजी अस्पतालों में इलाज करवाना पड़ता है. जिसके कारण इसका असर सीधे लोगों की जेब पर पड़ रहा है. जिसकी प्रदेश सरकार को कोई भी परवाह नहीं है.

वीडियो

उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपने गृह क्षेत्र में चिकित्सकों की सबसे ज्यादा तैनाती करवा रहे हैं. जबकि केंद्रीय पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व वर्तमान में भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के गृह जिला में चिकित्सकों की कमी है. उन्होंने प्रदेश सरकार को चेतावनी दी है कि अगर 1 सप्ताह के भीतर यहां पर एमडी विशेषज्ञ की तैनाती नहीं की गई तो युवा कांग्रेस सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन करने से भी परहेज नहीं करेगी.

ये भी पढ़े: कभी राजाओं की शान था ये किला, अब टूरिस्ट ले रहे यहां राजपूताना लाइफस्टाइल का मजा

ABOUT THE AUTHOR

...view details