हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

Youth Congress protest: बिलासपुर में उग्र हुआ युवा कांग्रेस का प्रदर्शन, जयराम सरकार का जलाया पुतला - बिलासपुर में युवा कांग्रेस का आंदोलन

बिलासपुर में युवा कांग्रेस का आंदोलन दिन-प्रतिदिन उग्र होते जा रहा है. इसी आंदोलन के तहत बिलासपुर मुख्यालय के शहीद स्मारक के (Youth Congress protest in bilaspur) पास युवा कांग्रेस ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंका और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.

Youth Congress protest in bilaspur
बिलासपुर में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

By

Published : May 25, 2022, 3:55 PM IST

बिलासपुर:बिलासपुर में युवा कांग्रेस का आंदोलन दिन-प्रतिदिन उग्र होते जा रहा है. इसी आंदोलन के तहत बिलासपुर मुख्यालय के शहीद स्मारक के पास युवा कांग्रेस ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंका और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. इस दौरान माहौल इतना तनावपूर्ण हो गया कि बिलासपुर पुलिस को (Youth Congress protest in bilaspur) मौके पर पुलिस दल भेजना पड़ा. इस अवसर पर युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों ने हिमाचल पुलिस के डीजीपी संजय कुंडू से इस्तीफा देने की आवाज भी उठाई है.

युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष आशीष ठाकुर ने कहा कि भाजपा को जड़ से उखाड़ने का काम युवा कांग्रेस ही करेगी और 2022 में हिमाचल प्रदेश में पुनः कांग्रेस पार्टी की सरकार स्थापित होगी. इस मौके पर आशीष ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार को आम जनमानस के हितों की कोई परवाह नहीं है. आज 9 दिन बीत जाने के बावजूद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की तरफ से कोई प्रतिक्रिया भूख हड़ताल पर नहीं आई है. वो मात्र यह कहते हैं कि कांग्रेस पार्टी राजनीति करती है. आशीष ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री महोदय आपके नाको तले इतना बड़ा घोटाला हुआ और आज पूरे प्रदेश की जनता पुलिस महानिदेशक को पद (Demand for removal of DGP Himachal) से हटाने की मांग कर रही है, लेकिन आपसे यह काम आज तक नहीं हो पाया है.

बिलासपुर में युवा कांग्रेस का प्रदर्शन

आशीष ठाकुर ने बताया कि युवा कांग्रेस 26 मई को (Youth Congress protest in bilaspur) पोस्टर के माध्यम से जनता को पुलिस भर्ती घोटाले के बारे में जागरूक करेगी और 27 मई को इस घोटाले को लेकर चल रहे हस्ताक्षर अभियान की प्रति राज्यपाल को प्रेषित की जाएगी. आशीष ठाकुर ने कहा कि पिछले 2 दिनों से बारिश और तूफान चल रहा है पर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता धरना स्थल पर डटे हुए हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह के घोटालों ने देवभूमि को शर्मसार कर दिया है और जिन युवाओं ने रात-दिन मेहनत की उनके साथ सरासर धोखा हुआ है.

उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि पुलिस पेपर भर्ती लीक घोटाले की निष्पक्ष जांच हो सके. वहीं, हरदेव ठाकुर ने कहा कि जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होगी तब तक हमारा आंदोलन चलता रहेगा. इस मौके पर जिला युंका महासचिव मनोज पराशर, जिला युंका महासचिव पंकज ठाकुर, जिला युंका महासचिव कार्तिक चंदेल, छात्र नेता गौरव सांख्यान, वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता देवेंद्र ठाकुर, रिशु, सुनील कुमार, भरत व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details