हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बिलासपुर में युवा कांग्रेस ने चीन के खिलाफ किया प्रदर्शन, केंद्र सरकार से की ये अपील - Youth Congress protest

बिलासपुर में युवा कांग्रेस ने शहर के बस अड्डे पर चीन सरकार का पूतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही चीन सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की. इसके अलावा चाइना मेड सामान का पूतला भी जलाया और भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाए.

Youth Congress protest
युवा कांग्रेस ने चीन सरकार का फूंका पूतला

By

Published : Jun 18, 2020, 7:53 PM IST

बिलासपुर: युवा कांग्रेस बिलासपुर ने गुरुवार को युवा नेता आशीष ठाकुर की अगुवाई में बस अड्डे पर चीन सरकार का पूतला फूंका और विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही 16 जून को LAC में शहीद हुए जवानों के लिए दो मिनट का मौन रखा.

बता दें कि युवा कांग्रेस के साथ शहर के कई लोग भी शामिल हुए और चीन सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की. साथ ही साथ युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चीन से बदला लेने की अपील की. इसी बीच युवाओं ने चाइना के सामान का पूतला भी जलाया और भारतीय सेना जिंदाबाद के नारे लगाए.

वीडियो

युवा नेता आशीष ठाकुर ने कहा कि चीन द्वारा भारत पर किए जा रहे हमले अब सहन नहीं होंगे. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील कि है कि हिमाचल के कुछ युवा ऐसे हैं जो किसी कारण सेना में भर्ती नहीं हो पाए हैं. ऐसे में सरकार को उन्हें सेना में भर्ती होने का मौका देना चाहिए, ताकि वो सीमा में जाकर दुश्मनों को मुंह तोड़ जबाव दे सकें.

बता दें कि 16 जून को गलवान घाटी में भारत-चीन विवाद में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हुए थे.

बता दें कि चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच भारत ने कई बड़े अहम फैसले लिए हैं. इसी क्रम में भारत सरकार के दूरसंचार विभाग ने फैसला किया है कि बीएसएनएल के 4G इक्विपमेंट को अपग्रेड करने के लिए चीनी सामान का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. 4G सिस्टम में अपग्रेडेशन बीएसएनएल का पुर्नवास पैकेज का हिस्सा है. डिपार्टमेंट ने बीएसएनएल से इस संबंध में अपने टेंडर पर फिर से काम करने को कहा है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि विभाग निजी मोबाइल सेवा ऑपरेटरों को संदेश देने के लिए सक्रिय रूप से विचार कर रहा है, ताकि चीन में बने उपकरणों पर उनकी निर्भरता कम हो सके. वहीं चीनी कंपनियों द्वारा उपकरणों की नेटवर्क सुरक्षा ने हमेशा चिंताएं बढ़ाई हैं. इसके बाद भारतीय रेलवे ने चीन कंपनियों के साथ सभी अनुबंध रद्द कर दिए हैं.

ये भी पढ़ें:नाहन की बेटी ने कॉमर्स में किया टॉप, ETV भारत से बातचीत में बोली मेघा: IAS बनकर करूंगी देश सेवा

ABOUT THE AUTHOR

...view details