हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना से जंग : बिलासपुर में युवा कांग्रेस ने कोरोना वॉरियर्स को बांटे सेफ्टी गाउन - बिलासपुर युवा कांग्रेस न्यूज

बिलासपुर में युवा कांग्रेस की ओर से गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को सेफ्टी गाउन बांटे गए हैं. उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग करते हुए कहा सीमा पर तैनात स्वास्थ्य कर्मचारियों को पीपीई किट्स मुहैया करवाई जाए.

bilaspur youth congress distribution
bilaspur youth congress distribution

By

Published : May 14, 2020, 11:48 PM IST

बिलासपुरः जिला बिलासपुर में युवा कांग्रेस की ओर से गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को सेफ्टी गाउन वितरित किए गए.

इस दौरान युवा कांग्रेस महासचिव आशीष ठाकुर ने कहा कि वैश्विक कोरोना वायरस की महामारी जिस तरह देव भूमि में अपने पांव पसार रही है, यह चिंतनीय विषय है. आशीष ठाकुर ने कहा कि चिकित्सा विभाग के लोग दिन-रात जनता की सेवा में जुटे हुए हैं, लेकिन सरकार और विभाग उनकी अनदेखी कर रहे हैं.

उन्होंने प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग से मांग करते हुए कहा सीमा पर तैनात स्वास्थ्य कर्मचारियों को पीपीई किट्स मुहैया करवाई जाए. आशीष ठाकुर ने जनता से अपील करते हुए कहा कि वे अपने घरों में ही रहे.

वहीं, आशीष ठाकुर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने बिलासपुर के स्वारघाट क्वारंटाइन सेंटर में युवक की मौत के ऊपर कड़ा संज्ञान लेते हुए मैजेस्ट्रीयल जांच के आदेश प्रशासन को जारी किए है.

युवा नेता ने मुख्यमंत्री जी से मांग की है कि उक्त मामले की निष्पक्षता के साथ जांच हो ताकि दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिल सके. युवा नेता ने मुख्यमंत्री जी से निवेदन किया है कि युवक बहुत ही गरीब परिवार से सम्बद्ध रखता था.

युवक के परिवार को सरकार की तरफ से आर्थिक मदद की जाए ताकि इस दुख की घड़ी में युवक का परिवार अपना गुजर बसर कर सके. साथ में उसके परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी क्षेत्र में रोजगार दिया जाए.

ये भी पढ़ें-वीरभद्र सिंह की CM जयराम को नसीहत, बोले: राहत देने के बजाय महंगाई न थोपे सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details