बिलासपुर:बिलासपुर में युवा कांग्रेस का जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव को लेकर चल रहा आंदोलन और भी उग्र होता जा रहा है. सोमवार को उस समय तनावपूर्ण माहौल हो (Youth Congress Bilaspur) गया जब युवा कांग्रेस के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने बिलासपुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का घेराव कर दिया. मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का घेराव करने पर तुरंत प्रभाव से मौके पर पुलिस की टीम भी पहुंच गई. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मौके पर स्वास्थ्य विभाग मुर्दाबाद, प्रदेश सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाना शुरू कर दिया.
आंदोलन को संबोधित करते हुए जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष आशीष ठाकुर ने कहा कि जिला अस्पताल बिलासपुर में स्वास्थ्य सुविधाएं पूरी तरह से चरमरा गई हैं. यहां पर एमडी का पद लंबे समय से खाली है. जिसके चलते यहां पर मरीजों को अपना इलाज करवाने के लिए निजी अस्पतालों में जाना पड़ रहा है. वहीं, उन्होंने हैरानी जाहिर की है कि बिलासपुर एम्स में भी एमडी के पास चेकअप करवाने के लिए 2 से 3 दिन बाद नंबर लग रहा है. वहीं, उन्होंने यह भी कहा है कि जिला अस्पताल बिलासपुर में रेडियोलॉजिस्ट का पद खाली चला हुआ है. जिसके चलते यहां पर लोगों के अल्ट्रासाउंड भी नहीं हो रहे हैं.