हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल स्टेटहुड डेः युवा दीवारों पर उकेर रहे ऐतिहासिक परंपराओं की चित्रकारी

हिमाचल स्टेटहुड डे को लेकर बिलासपुर में युवा दीवारों पर ऐतिहासिक परंपराओं की चित्रकारी कर रहे हैं. षा संस्कृति विभाग और रेड क्रॉस सोसाइटी की अस्पताल कल्याण शाखा जिला बिलासपुर की ओर से दीवारों को चित्रित किया जा रहा है.

paintings on walls in bilaspur
paintings on walls in bilaspur

By

Published : Jan 11, 2021, 7:10 PM IST

बिलासपुरःपूर्ण राज्यत्व स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह के उपलक्ष्य में भाषा संस्कृति विभाग और रेड क्रॉस सोसाइटी की अस्पताल कल्याण शाखा जिला बिलासपुर की ओर से दीवारों को चित्रित किया जा रहा है. डीसी बिलासपुर व अध्यक्ष रेड क्रॉस सोसाइटी रोहित जम्वाल ने बताया कि पूर्ण राजत्व स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह के उपलक्ष्य में चित्रकारी पेशेवर चित्रकारों से करवाई जा रही हैं.

जिला बिलासपुर में युवाओं का रूझान स्थानीय संस्कृति, कला और ऐतिहासिक परंपरा के प्रति बढ़ाने के लिए यह कार्य रेड क्रॉस के वालंटियर्स के माध्यम से करवाया जा रहा है. इससे युवाओं में संस्कृति और एतिहासिक स्थलों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी और शहर के सौन्दर्यकरण को भी बढ़ावा मिलेगे.

वालंटियर्स को चित्रकारी से सम्बन्धित सामग्री उपलब्ध करवाई

उन्होंने बताया कि दिवारों पर चित्रकारी करने के लिए प्रशासन द्वारा वालंटियर्स को चित्रकारी से सम्बन्धित सामग्री उपलब्ध करवाया है. उन्होंने कहा कि वालंटियर्स बहुत मेहनत और लगन से इस कार्य को अंजाम दे रहे हैं जोकि एक सराहनीय प्रयास है. रेड क्रॉस सोसाइटी की अस्पताल कल्याण शाखा की अध्यक्ष झुंपा चटर्जी जम्वाल ने बताया कि सोसाइटी के वॉलंटियर्स द्वारा इस तरह की कलाकृति करना एक अनूठी पहल है.

इसके तहत वालंटियर्स पिछले पंद्रह दिनों से दीवारों पर विभिन्न कला कृतियों को चित्रित कर रहे है. इनमें राग माला, बसोहली कला, बिलासपुर की कलम से कृष्णा पेंटिंग, नैना देवी मंदिर, लक्ष्मी नारायण मंदिर, धौलरा मंदिर, वाद्य यंत्र और राजा की बारात को चित्रित किया जा रहा है जोकि जिला की आस्थाएं, कला, संस्कृति और एतिहासिक परंपराओं का अनूठा संगम है. इसके साथ एम्स, बिलासपुर में बढ़ते ऑटो और रेल की जिला बिलासपुर में पहुंच यहां की विकास यात्रा को दिखा रही है.

उन्होंने बताया कि रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा बिलासपुर के वालंटियर्स मधु बाला, राशी, आरिब, मुस्कान, शिवांस चंदेल, मिज्बा और अंशुल धीमान ने बड़ी मेहनत और लगन से अपनी प्रतिभा से एक अनूठी मिसाल पेश की है.

ये भी पढ़ें-छात्रवृति घोटाला: बैंक अधिकारियों के खिलाफ CBI ने की विभागीय कार्रवाई की सिफारिश

ABOUT THE AUTHOR

...view details