हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

पुलिस के 88 पदों के लिए इस दिन होगा रिटन टेस्ट, CCTV की निगरानी में होगा एग्जाम - written test

जिला में पुलिस आरक्षी के 88 पदों के लिए दो लिखित परीक्षा का आयोजन 11 अगस्त को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर में किया जाएगा. विधार्थियों को अपने परीक्षा के समय आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड), नीला/काला बाल पेन केवल, कार्ड बोर्ड लाना होगा.

arjit sen

By

Published : Aug 4, 2019, 5:30 PM IST

हमीरपुर: जिला में पुलिस आरक्षी के 88 पदों के लिए दो लिखित परीक्षा का आयोजन 11 अगस्त को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर और डीएवी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल सलासी में किया जाएगा.

दोपहर 12 बजे से लेकर एक बजे तक लिखित परीक्षा सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में आयोजित की जाएगी. ग्राउंड टेस्ट उत्तीर्ण कर चुके उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा केंद्र में सुबह दस बजे पहुंचना होगा. वहीं, समय पर न पहुंचने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी. बाल स्कूल हमीरपुर में एडमिट कार्ड सीरियल नंबर 01-800 तक और डीएवी स्कूल सलासी में एडमिट कार्ड सीरियल नंबर 801-2522 तक अभ्यार्थी परीक्षा में भाग लेंगे.

वीडियो

पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ने कहा कि लिखित परीक्षा के लिए बुलावा पत्र संबंधित ईमेल आईडी और पंजीकरण मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से भेज दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि यदि किसी अभ्यर्थी को किसी वजह से प्रवेश पत्र प्राप्त नहीं हुआ है तो, वो अभ्यर्थी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आठ अगस्त तक सुबह दस से शाम पांच बजे तक संपर्क कर सकता है.

अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के दौरान अपने साथ बुलावा पत्र, पहचान पत्र (आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड), नीला/काला बाल पेन केवल, कार्ड बोर्ड लाना होगा. इसके अलावा परीक्षा भवन के अंदर किसी भी अभ्यर्थी को कोई भी उपकरण जैसे मोबाइल, लैपटॉप, कैमरा व बैग, आपत्तिजनक सामग्री लाने पर मनाही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details