बिलासपुर:राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले (nalwadi fair in bilaspur) का दंगल बुधवार शाम को लुहणू मैदान में संपन्न हो गया. जल शक्ति, बागवानी और सैनिक कल्याण मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने दंगल का समापन किया. दंगल के अंतिम दिन उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों के कई नामी पहलवानों ने दम-खम दिखाया. इन मुकाबलों को देखने के लिए लुहणू मैदान में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. इस अवसर पर सभी लोगों को नलवाड़ी मेले की बधाई देते हुए महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि इस ऐतिहासिक मेले की अपनी एक अलग पहचान है. विशेषकर, इस मेले के दंगल में पूरे देश से पहलवान भाग लेते हैं.
रोपड़ के पहलवान कमलजीत ने राज्य स्तरीय नलवाड़ी मेले का ( kamaljeet won nalwadi wrestling) दंगल जीता. लुधियाना के मेजर दूसरे स्थान पर रहे. हरियाणा (सोनीपत) के विकास तीसरे स्थान पर तथा अमृतसर के बसंत चतुर्थ स्थान पर रहे. हिमाचल केसरी का खिताब (himachal kesari title) नैना देवी के रमेश ने जीता, जबकि घुमारवीं के निशांत दूसरे, मंडी के नवीन तीसरे और चंबा के अशरफ ने चौथा स्थान हासिल किया. बिलासपुर केसरी का खिताब (title of bilaspur kesari) लखनपुर के पंकज के नाम रहा. चांदपुर के प्रिंस दूसरे स्थान पर रहे. महिला केसरी के फाइनल मुकाबले में रानी ने राधा को पछाड़ दिया और सोनिका तीसरे स्थान पर रही.