बिलासपुर: महिला व बाल विकास जिला बिलासपुर के तत्वाधान में विश्व स्तनपान सप्ताह, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत जिला परिषद भवन में कार्यकारी उपायुक्त विनय धीमान की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया.
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत कार्यशाला का आयोजन, महिलाओं को दी गई अहम जानकारी - बिलासपुर डीसी
विश्व स्तनपान सप्ताह, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत जिला परिषद भवन में कार्यकारी उपायुक्त विनय धीमान की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया.
कार्यकारी उपायुक्त विनय धीमान ने उपस्थित महिलाओं से गांव-गांव जाकर ग्रामीण महिलाओं को स्तनपान कराने और महिलाओं के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना से अवगत कराने की बात कही.
बता दें कि कार्यशाला में जिला कार्यक्रम अधिकारी, प्रदर्शन अधिकारी पोषाहार बोर्ड, चिकित्सा अधिकारी व बाल विकास परियोजना अधिकारियों द्वारा स्तनपान और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे विस्तृत जानकारी दी. कार्यशाला में प्रदर्शन अधिकारी पोषाहार बोर्ड मंडी व जिला के समस्त बाल विकास परियोजना अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आशावर्कर के अतिरिक्त सशक्त महिला योजना के तहत गठित केन्द्रों की लगभग 120 महिलाओं ने भाग लिया.