हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

गबालथाई में मजदूरों ने कंपनी प्रबंधकों के खिलाफ किया प्रदर्शन, वेतन न देने का लगाया आरोप - मजदूरों का प्रदर्शन

मजदूरों का कहना था कि कंपनी की ओर से मजदूरों को लॉकडाउन के दौरान का वेतन नहीं दिया जा रहा है. जब कंपनी से वेतन मांगा जा रहा है तो कंपनी कामगारों के साथ अन्याय कर रही है. मजदूरों को कंपनी से बाहर निकाला जा रहा है.

Workers protest against company managers in bilaspur
मजदूरों का कंपनी प्रबंधकों के खिलाफ प्रदर्शन

By

Published : Jul 3, 2020, 9:51 PM IST

बिलासपुरःजिला के औद्योगिक क्षेत्र गबालथाई में मजदूरों ने कंपनी प्रबंधकों के खिलाफ नारेबाजी की और जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन सीटू के बैनर तले और नेता विजय कुमार के नेतृत्व में किया गया.

मजदूरों का कहना था कि कंपनी की ओर से मजदूरों को लॉकडाउन के दौरान का वेतन नहीं दिया जा रहा है. जब कम्पनी से वेतन मांगा जा रहा है तो कंपनी कामगारों के साथ अन्याय कर रही है. मजदूरों को कंपनी से बाहर निकाला जा रहा है, जिसके खिलाफ मजदूरों ने उग्र प्रदर्शन किया है ओर खूब नारे बाजी की.

वीडियो रिपोर्ट.

जिसमें मजदूरों ने श्रम कानून लागू करने की मांग भी उठाई है. इस मौके पर सीटू नेता विजय कुमार का कहना था कि प्रदेश और देश में लगातार बढ़ रही महंगाई से पहले ही गरीब लोग परेशान है. साथ ही अब फैक्ट्री प्रबंधन ने मजदूरों के साथ ना इंसाफी की जा रही है.

विजय कुमार ने कहा कि देश में लगातार पेट्रोल और डीजल के रेट बढ़ रहे हैं, जिससे ट्रांसपोर्ट का काम करने वाले लोगों पर भी काफी आर्थिक भोझ पड़ा है. उन्होंने सरकार से मांग की कि ट्रांसपोर्ट से जुड़े सभी लोगों को10,000 रुपये के हिसाब से राहत प्रदान की जाए.

साथ ही फैक्टरी प्रबंधन को निर्देश जारी किए जाए कि वह श्रम कानूनों का पालन करें. इस दौरान उन्होंने कहा कि मजदूरों की मांगों को पूरा किया जाए और इन्हें बाहर निकालने की प्रक्रिया बंद की जाए. साथ ही उनका रोका हुआ वेतन उन्हें दिया जाए. उन्होंने कहा कि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो उग्र आंदोलन किया जाएंगा. इसकी सारी जिमेबारी कम्पनी प्रबन्धन की होगी.

ये भी पढ़ें :HRD मंत्री से मिले अनुराग, NIT हमीरपुर पर लगे कथित भ्रष्टाचार के आरोपों की जांच की रखी मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details