हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

महिला डीएफओ ने गैर हाजिर मार्क किए 15 चुतर्थ श्रेणी कर्मी, कर्मचारियों ने शिकायत की उठाई मांग - महिला डीएफओ ने गैर हाजिर किए 15 चुतर्थ श्रेणी कर्मी

वन विभाग बिलासपुर कार्यालय में तैनात डीएफओ हेडक्वार्टर महिला अधिकारी ने बीते बुधवार को शाम पांच बजे 15 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को रजिस्टर में गैर हाजिर मार्क कर दिया है. सूचना मिलते ही कर्मचारियों ने इसकी शिकायत वन अरण्यपाल आरएस पटियाल से करते हुए कार्रवाई की मांग की है.

women dfo suspend 15 iv class employee
वन विभाग बिलासपुर कार्यालय

By

Published : Nov 28, 2019, 8:31 PM IST

बिलासपुर: वन विभाग बिलासपुर कार्यालय में तैनात डीएफओ हेडक्वार्टर महिला अधिकारी ने बीते बुधवार को शाम पांच बजे 15 चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को रजिस्टर में गैर हाजिर मार्क कर दिया है. सूचना मिलते ही कर्मचारियों ने इसकी शिकायत वन अरण्यपाल आरएस पटियाल से करते हुए कार्रवाई की मांग की है.

बता दें कि डीएफओ हेडक्वार्टर महिला अधिकारी ने कार्यालय में तैनात कुछ बाबुओं की भी गैर हाजिरी लगा दी. साथ ही उसने उन चतुर्थ श्रेणी के कर्मियों की गैर हाजिरी लगा दी जिन्हें सरकारी टूर पर शिमला भेजा गया था. ऐसे में कर्मचारियों ने वन अरण्यपाल से से हाजिरी में सुधार करने की गुहार लगाई है.

बता दें कि बिलासपुर की तारपीन व बिरोजा फैक्टरी व डीएफओ हेडक्वार्टर का काम देख रही महिला अधिकारी का इससे पहले फैक्टरी में नियमित तैनाती के दौरान भी कर्मचारियों के साथ टकराव हुआ है.

वीडियो

चतुर्थ श्रेणी कर्मियों ने बताया कि बीते बुधवार शाम करीब पांच बजे छुट्टी होने पर कार्यालय से निकले थे, लेकिन महिला अधिकारी हाजिरी का रजिस्टर अपने साथ लेकर गई थी, जिससे वो हाजिरी नहीं लगा पाए. ऐसे में महिला अधिकारी ने रजिस्टर पर उन्हें गैर हाजिर मार्क पर दिया.

वन अरण्यपाल आरएस पटियाल ने बताया कि कर्मचारियों ने गैर हाजिरी करने की शिकायत की है. ऐसे में इस मामले में नए डीएफओ से बात नहीं हो पाई है. उन्होंने बताया कि महिला अधिकारी से पूछा जाएगा. इसके बाद सारे मामले की जांच की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details