बिलासपुरः जिला बिलासपुर के बरमाणा में प्रवासियों को मुर्गा बनने की सजा देना एक महिला कॉन्स्टेबल को महंगा पड़ा है. एसपी दिवाकर शर्मा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला कॉन्स्टेबल को 11 दिनों की पनिशमेंट ड्रिल दी है. वहीं, उन्होंने जिला के सभी एसएचओ को भी आगाह किया है कि भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति होने पर उन्हें लाइन हाजिर कर दिया जाएगा.
लॉकडाउन के बीच शनिवार को बरमाणा में कुछ प्रवासियों को पुलिस ने एक फैक्टरी के गेट के बाहर मुर्गा बनने की सजा सुनाई थी. टांगों के नीचे से कान पकड़े प्रवासियों की यह फोटो और वीडियो वायरल हो गई थी. इसका पता चलने पर एसपी दिवाकर शर्मा ने इसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित महिला कॉन्स्टेबल को 11 दिनों की पनिशमेंट ड्रिल दी है.