हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

प्रवासियों को मुर्गा बनाने पर महिला कॉन्स्टेबल लाइन हाजिर, SP ने कही ये बात - बिलासपुर महिला कांस्टेबल को सजा

बरमाणा में प्रवासियों को मुर्गा बनने की सजा देना एक महिला कॉन्स्टेबल को महंगा पड़ा है. एसपी दिवाकर शर्मा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला कॉन्स्टेबल को 11 दिनों की पनिशमेंट ड्रिल दी है.

police constable line charge in bilaspur
police constable line charge in bilaspur

By

Published : Mar 29, 2020, 12:46 PM IST

बिलासपुरः जिला बिलासपुर के बरमाणा में प्रवासियों को मुर्गा बनने की सजा देना एक महिला कॉन्स्टेबल को महंगा पड़ा है. एसपी दिवाकर शर्मा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला कॉन्स्टेबल को 11 दिनों की पनिशमेंट ड्रिल दी है. वहीं, उन्होंने जिला के सभी एसएचओ को भी आगाह किया है कि भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति होने पर उन्हें लाइन हाजिर कर दिया जाएगा.

लॉकडाउन के बीच शनिवार को बरमाणा में कुछ प्रवासियों को पुलिस ने एक फैक्टरी के गेट के बाहर मुर्गा बनने की सजा सुनाई थी. टांगों के नीचे से कान पकड़े प्रवासियों की यह फोटो और वीडियो वायरल हो गई थी. इसका पता चलने पर एसपी दिवाकर शर्मा ने इसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित महिला कॉन्स्टेबल को 11 दिनों की पनिशमेंट ड्रिल दी है.

उन्होंने कहा कि दूसरे जिलों से चलकर अपने राज्यों में पहुंचने का प्रयास कर रहे प्रवासियों के साथ किसी भी पुलिस कर्मी का इस तरह का व्यवहार स्वीकार नहीं किया जाएगा. वे इसी देश के नागरिक हैं. उनके साथ सहानुभूति दिखाते हुए उन्हें भोजन व रहने की व्यवस्था की जानी चाहिए.

दिवाकर शर्मा ने कहा कि भविष्य में इस तरह की घटना बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अगर किसी भी थाना क्षेत्र में ऐसी कोई घटना होती है तो संबंधित एसएचओ को तुरंत प्रभाव से लाइन हाजिर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-हिमाचल कोविड-19 ट्रैकर: हिमाचल में कोरोना से एक की मौत, एक संक्रमित व एक व्यक्ति हुआ ठीक

ABOUT THE AUTHOR

...view details